बॉलीवुड के इस सिंगर को ब्रिटेन में मिला ‘21वीं सदी आइकन अवॉर्ड’

By भाषा | Published: September 20, 2019 07:03 PM2019-09-20T19:03:13+5:302019-09-20T19:03:13+5:30

Sonu Nigam wins 21 century icon award | बॉलीवुड के इस सिंगर को ब्रिटेन में मिला ‘21वीं सदी आइकन अवॉर्ड’

बॉलीवुड के इस सिंगर को ब्रिटेन में मिला ‘21वीं सदी आइकन अवॉर्ड’

बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक सोनू निगम को लंदन में आयोजित वार्षिक ‘21 वीं सदी आइकन अवॉर्ड्स’ में ‘मैग्निफिसेंट परफॉर्मिंग आर्ट्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। पिछले हफ्ते भव्य तरीके से आयोजित समारोह में सोनू विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं में शामिल थे जिन्हें दुनियाभर से नामांकित सैकड़ों उद्यमियों और सफल लोगों के बीच से चुना गया था।

संगीत प्रस्तुति देने के लिए ब्रिटेन के दौरे पर आए सोनू ने पुरस्कार ग्रहण करने के वक्त कहा, मैं इस सम्मान के लिए चुने जाने पर विनम्रता से धन्यवाद देता हूं। कुल 22 देशों से नामांकन किया गया था और ऐसे में पुरस्कार के लिए चुना जाना मेरे लिए बहुत महत्व रखता है।

‘21 वीं सदी आइकन अवॉर्ड्स’ ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के उद्यमी एवं स्क्वॉयर्ड वॉटरमेलन लिमिटेड के सह संस्थापक तरुण गुलाटी और प्रीति राणा की सोच का नतीजा है। इस वर्ष पुरस्कार के लिए करीब 700 नामांकन आए थे जिनमें से 44 को अंतिम दौर के लिए चुना गया।

गत शुक्रवार को आयोजित समारोह में इंडिया टुडे समूह की उपाध्यक्ष कल्ली पुरी को मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समुद्री जीव वैज्ञानिक आशा डे वोस को हिंद महासागर में ब्लू व्हेल पर शोध और समुद्री शिक्षा के लिए पुरस्कृत किया गया। 

Web Title: Sonu Nigam wins 21 century icon award

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे