पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों के बैन होने पर दुखी हैं सोनम कपूर, कहा- मेरे हिसाब से अभी चुप रहना अच्छा, ट्रोल होने पर दी सफाई

By मेघना वर्मा | Published: August 19, 2019 12:33 PM2019-08-19T12:33:43+5:302019-08-19T12:33:43+5:30

सोनम कपूर ने फिल्म बॉलीवुड की फिल्म पाकिस्तान में बैन होने पर भी अपनी बात रखी। सोनम ने कहा कि उनकी फिल्म नीरजा को पाकिस्तान में ही शोकेस्ड किया गया था मगर उसमें पाकिस्तान की किसी भी तरह बुराई नहीं की गई थी।

Sonam Kapoor Shares Views on Kashmir Situation | पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों के बैन होने पर दुखी हैं सोनम कपूर, कहा- मेरे हिसाब से अभी चुप रहना अच्छा, ट्रोल होने पर दी सफाई

पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों के बैन होने पर दुखी हैं सोनम कपूर, कहा- मेरे हिसाब से अभी चुप रहना अच्छा, ट्रोल होने पर दी सफाई

Highlightsभारत सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लगातार इसपर रिएक्शन्स आ रहे हैं।अब सोनम कपूर ने भी भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर अपनी बात रखी है।

भारत सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लगातार लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं। वहीं इस मद्दे पर जहां एक ओर देश वासी खुश हैं तो बॉलीवुड सितारों की ओर से भी इस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ रहा है। कंगना रनौत, दीया मिर्जा, पूजा बेदी, जायरा वसीम, अनुपम खेर, रवीना टंडन, संजय सूरी जैसे स्टार्स ने इस फैसले की तारीफ की है। 

वहीं रिसेंटली बीबीसी को दिए रिसेंट इटरव्यू में सोनम कपूर ने भी जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर अपनी बात रखी है। सोनम कपूर ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर भी अपनी बातें कही हैं। सोनम कपूर ने कहा कि अभी वो पूरी तरह सिचुएशन से अवगत नहीं है क्योंकि मीडिया में कई तरह की बातें चल रही हैं। सोनम ने ये भी कहा कि कश्मीर में हो रही इन सब बतों की वजह से एक्ट्रेस कश्मीर में नहीं हैं। 

सोनम कपूर ने ये भी बताया कि वो आधी सिंधी और आधी पेशावर से हैं। सोनम कपूर ने कहा, 'इस समय की परिस्थिती को देखना मेरे लिए दिल दुखाने वाला है...मैं देशभक्त हूं तो मुझे लगता है इस समय मुझे शांत रहना चाहिए और इस समय को बीतते देने चाहिए। 70 सालों से एक देश में पॉलिटिक्स के अलग-अलग मायने है। 

सोनम ने कहा कि 'एक आर्टिस्ट होने के तौर पर आप चाहते हैं कि आप हर जगह खुद को रिप्रेजेंट करें। आप चाहते हैं कि आपका काम हर जगह दिखाया जाए। नीरजा फिल्म भी पाकिस्तान में नहीं दिखाई गई थी जबकि वो एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी जिसमें प्लेन करांची में लैंड होता है। मगर फिल्म में पाकिस्तान की कहीं कोई नकारात्मक चीजें नहीं दिखाई गई थीं।' 

'मेरे लिए ये दिल तोड़ने वाला था कि फिल्म पाकिस्तान में नहीं दिखाई गई। क्योंकि मेरे पाकिस्तान में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। मेरे दो बेस्ट फ्रेंड पाकिस्तान से ही हैं। जो हाफ पाकिस्तानी है। मुझे लगता है कि ये बहुत कॉम्पलिकेटेड है। मुझे कुछ चीजें समझ नहीं आती क्योंकी बहुत सी खबरें कॉन्ट्रेसी खबरें चल रही हैं। तो मुझे सच का पता नहीं है ज्यादा। तो जब मुझे इस बारे में ज्यादा पता होगा तभी मैं अपना ओपिनियन दे पाउंगी।' 
 

सोनम कपूर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वहां काम करने का एक शांतिपूर्ण तरीका है। मुझे नहीं पता कि यह कैसे संभव है लेकिन मुझे लगता है कि वहां होना चाहिए क्योंकि यह वह एक सुंदर जगह है जो मुझे लगता है अभी बहुत अधिक दबाव में है।'

सोनम कपूर ने फिल्म बॉलीवुड की फिल्म पाकिस्तान में बैन होने पर भी अपनी बात रखी। सोनम ने कहा कि उनकी फिल्म नीरजा को पाकिस्तान में ही शोकेस्ड किया गया था मगर उसमें पाकिस्तान की किसी भी तरह बुराई नहीं की गई थी। वहीं सोनम ने इस बात पर भी चर्चा की कि पाकिस्तान में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।

सोनम कपूर अपने इस बयान के बाद खुद ही फंसती हुई नजर भी आ रही हैं। लोग उनके इस बयान को नेगेटिव लेते हुए उन्हें लगातार ट्रोल भी कर रहे हैं। सोनम ने रिसेंटली इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, 'प्लीज आप सब शांत हो जाइए...और अपनी जिंदगी जीएं। किसी के कही बात पर ट्वीट करने से उसे ट्रोल करने से उस आदमी पर कोई फर्क नहीं पड़ता जिसने बयान दिया है। उल्टा आपको ही इससे फर्क पड़ेगा आप खुद देखिए आप कौन हैं और अपना काम कीजिए।' 

Web Title: Sonam Kapoor Shares Views on Kashmir Situation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे