अरविंद केजरीवाल ने PM Modi से की दिल्ली को 'वर्ल्ड क्लास सिटी' बनाने की बात, तो सोनम कपूर ने याद दिला दिया ये वादा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 12, 2020 11:20 AM2020-02-12T11:20:39+5:302020-02-12T12:20:05+5:30

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की बात भी याद दिलाई है

sonam kapoor reply on arvind kejriwal tweet | अरविंद केजरीवाल ने PM Modi से की दिल्ली को 'वर्ल्ड क्लास सिटी' बनाने की बात, तो सोनम कपूर ने याद दिला दिया ये वादा

अरविंद केजरीवाल ने PM Modi से की दिल्ली को 'वर्ल्ड क्लास सिटी' बनाने की बात, तो सोनम कपूर ने याद दिला दिया ये वादा

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 11 फरवरी को हो गया है 62 सीटें जीतकर एक बार फिर से सत्ता में अरविंद केजरीवाल ने अपनी वापसी की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 11 फरवरी को हो गया है। 62 सीटें जीतकर एक बार फिर से सत्ता में अरविंद केजरीवाल ने अपनी वापसी की है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। जिस पर अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद देते हुए दिल्ली को वर्ल्ड क्लास बनाने की बात कही है।

ऐसे में अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की बात भी याद दिलाई है। सोनम आए दिन सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं।

अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद  व्यक्त करते हुए लिखा है कि "आपका धन्यवाद सर. मैं अपनी राजधानी को वास्तव में वर्ल्ड क्लास सिटी के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं। अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने जवाब देते हुए लिखा, "और प्रदूषण मुक्त भी...।


सोनम कपूर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोनम ने इस ट्वीट के जरिए केजरीवाल को दिल्ली के प्रदूषण का ध्यान दिलाने की कोशिश की है।

दिल्ली विधानसभा (Delhi Results 2020) की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 8 सीटों पर ही सिमट गई है. इस बार कांग्रेस (Congress) का खाता नहीं खुल सका है. बिहार चुनाव को लेकर अनुराग कश्यप का ट्वीट सुर्खियों में आ गया है।

English summary :
Bollywood actress Sonam Kapoor has also react to this tweet by Arvind Kejriwal, in which she reminded Arvind Kejriwal to make Delhi pollution free too.


Web Title: sonam kapoor reply on arvind kejriwal tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे