मोहन भागवत और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना हार्ड कौर को पड़ा महंगा, केस हुआ दर्ज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 20, 2019 07:53 AM2019-06-20T07:53:01+5:302019-06-20T07:53:01+5:30

हार्ड कौर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए 'रेपिस्ट' और आरएसएस चीफ मोहन भागवत को आतंकवादी कहा था।

singer Hard Kaur booked for her remarks against Bhagwat, Yogi | मोहन भागवत और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना हार्ड कौर को पड़ा महंगा, केस हुआ दर्ज

मोहन भागवत और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना हार्ड कौर को पड़ा महंगा, केस हुआ दर्ज

Highlightsआपत्तिजनक भाषा प्रयोग करते हुए बातें लिखने वाली सिंगर हार्ड कौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में वाराणसी कैन्ट थाने में पुलिस ने पंजाबी गायिका हार्ड कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा प्रयोग करते हुए बातें लिखने वाली सिंगर हार्ड कौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  हार्ड कौर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए 'रेपिस्ट' और आरएसएस चीफ मोहन भागवत को आतंकवादी कहा था।

 इस मामले में वाराणसी कैन्ट थाने में पुलिस ने पंजाबी गायिका हार्ड कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्थानीय वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने थाना कैन्ट में पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है।कहा है कि इस पोस्ट से आम जनमानस की भावना को ठेस लगी है। शशांक की तहरीर के बाद कैन्ट पुलिस ने धारा 153 A 124 A 500,505 व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

हाल ही में सिंगर ने दो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे जो जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था।

हार्ड कौर पहले भी अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय वक्त कर चुकी हैं। लेकिन इस पर मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ पर लिखना हार्ड को भारी पड़ गया है। लोग जमकर उन पर कमेंट कर रहे हैं। हार्ड कौर ने मोहन भागवत जातिवादी वाला कहा है। साथ ही कहा कि वह देश में हुई बड़ी आतंकी घटनाओं के लिए भी उन्हें और उनके संघटन आरएसएस को जिम्मेदार मानती हैं। फिर चाहे वो 26-11 का मुंबई हमला हो या पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर अटैक हो।

इतना ही नहीं हार्ड कौर ने इसके बाद Who killed Karkare नामक किताब के फ्रंट पेज की तस्वीर पोस्ट की है जिसे S M Mushrif ने लिखा है। इसके बाद सिंगर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सिंगर ने उनके लिए गालियों का प्रयोग तक कर दिया है। जिसके बाद मिले जुले कमेंट हार्ड को देखने को मिल रहे हैं।
 

Web Title: singer Hard Kaur booked for her remarks against Bhagwat, Yogi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे