सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन्स को अभी और करना होगा इंतजार, अब इस दिन रिलीज होगी 'योद्धा'

By अंजली चौहान | Published: April 25, 2023 04:29 PM2023-04-25T16:29:25+5:302023-04-25T17:21:04+5:30

यह फिल्म पहले 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन अब इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है।

Sidharth Malhotra fans will have to wait for more now Yoddha will be released on this day | सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन्स को अभी और करना होगा इंतजार, अब इस दिन रिलीज होगी 'योद्धा'

photo credit: twitter

Highlightsसिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द अपनी नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों में देंगे दस्तक फैन्स सिद्धार्थ की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंसिद्धार्थ की फिल्म 'योद्धा' इसी साल रिलीज होने वाली है

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। फैन्स 'योद्धा' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन दर्शकों को अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि फिल्म के निर्माताओं ने एक बार फिर से 'योद्धा' की रिलीज डेट को टाल दिया है।

यह फिल्म पहले 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन अब इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है। सागर आमरे और पुष्कर ओझा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। 

अब कब दस्तक देगी 'योद्धा'

गौरतलब है योद्धा के निर्माताओं द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ स्टारर फिल्म अब 15 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 

इस संबंध में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए जानकारी दी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन भी दिया है। 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है। यह दूसरी बार है जब योद्धा की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है।

इससे पहले फिल्म 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी। उसके बाद निर्माताओं ने रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाकर जुलाई 2023 कर दिया और अब इसे 15 सितंबर, 2023 को दर्शकों के बीच रिलीज करने की तैयारी है। 

मालूम हो कि सिद्धार्थ स्टारर फिल्म 'योद्धा' की कहानी प्लेन हाईजैक पर आधारित है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म के साथ सागर आमरे और पुष्कर ओझा डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे। 

Web Title: Sidharth Malhotra fans will have to wait for more now Yoddha will be released on this day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे