शत्रुघ्न सिन्हा ने महाराष्ट्र सियासत पर बीजेपी का उड़ाया मजाक, लिखा- 100 सुनार की एक शरद पवार की

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 28, 2019 12:04 PM2019-11-28T12:04:40+5:302019-11-28T12:04:40+5:30

महाराष्ट्र में सरकार में तेजी से हुए सत्ता परिवर्तन के बाद हर कोई चौंका हुआ है। तमाम उठा पटक के बाद अब राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार एक साथ बनने जा रही है।

Shatrughan sinha slams bjp on twitter applauds sharad pawars political | शत्रुघ्न सिन्हा ने महाराष्ट्र सियासत पर बीजेपी का उड़ाया मजाक, लिखा- 100 सुनार की एक शरद पवार की

शत्रुघ्न सिन्हा ने महाराष्ट्र सियासत पर बीजेपी का उड़ाया मजाक, लिखा- 100 सुनार की एक शरद पवार की

Highlightsबॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर ट्वीट करते रहते हैं।

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर ट्वीट करते रहते हैं। वह एक जरूरी मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। अब नेता और एक्टर ने महाराष्ट्र राजनीति पर अपनी राय व्यक्त की है। शत्रुघ्न ने ट्वीट करते हुए बीजेपी की खिल्ली उड़ाई है और शरद पवार की तारीफ की है।

महाराष्ट्र में सरकार में तेजी से हुए सत्ता परिवर्तन के बाद हर कोई चौंका हुआ है। तमाम उठा पटक के बाद अब राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार एक साथ बनने जा रही है। ऐसे में शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी की मजाक उड़ाते हुए शरद पवार की तारीफ की है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सर जल्दबाजी में फैसला, मिड नाईट ड्रामा, भोर में दोनों को बधाई देना और वो भी तब जब लोगों ने अपनी बेड टी भी नहीं पी होगी, सरकार बना दी गई। वो भी बिना किसी प्रोटोकॉल, कैबिनेट मीटिंग के बस एक व्यक्त के अभिमान और दो लोगों की सेना की मदद से।



इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा कि इस तरह के विनाशकारी परिणाम तो आने ही थे, ये लोगों की प्रतिक्रिया है सर मेरी नहीं। इतनी जल्दबाजी क्या थी सर? खास करके तब जब दूसरे पक्ष में उद्धव ठाकरे और उनकी टीम थी, कांग्रेस से ओल्ड, गोल्ड, बोल्ड और ब्यूटीफुल मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और लकी मैस्कॉट सोनिया गांधी थी। महाराष्ट्र और पूरे भारत के सबसे महान नेता, आज के आयरन मैन शरद पवार का नेतृत्व था इसलिए ये परिणाम आना तो जाहिर था।इन्होंने केंद्र सरकार के पैरों के नीचे दबा गलीचा खींचकर उन्हें औंधे मुंह गिराया और हराया है।



अपने इन ट्वीट्स के साथ शरद ने एक फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में देवेंद्र फड़णवीस , पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और शरद पवार नजर आ रहे हैं। फोटो पर लिखा है कि 100 सुनार की ओर शरद पवार की।


बीते रविवार को देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और इसके बाद से ही वहां राजनीतिक कोहराम मचा हुआ है। देवेंद्र फड़नवीस के साथ एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।  

Web Title: Shatrughan sinha slams bjp on twitter applauds sharad pawars political

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे