शत्रुघ्न सिन्हा ने आर्यन खान केस और नशे के खतरे पर बॉलीवुड को दी नसीहत, बोले फक्र है कि मेरे बच्चे इससे दूर

By वैशाली कुमारी | Published: November 1, 2021 09:32 PM2021-11-01T21:32:58+5:302021-11-01T21:38:29+5:30

बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के कारोबार और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी ने दूसरे पैरेंट्स को चिंतित कर दिया है। इस मामले में पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर अपनी बात रखी है।

Shatrughan Sinha gave advice to Bollywood on Aryan Khan case and the danger of drugs, said that my children are away from it | शत्रुघ्न सिन्हा ने आर्यन खान केस और नशे के खतरे पर बॉलीवुड को दी नसीहत, बोले फक्र है कि मेरे बच्चे इससे दूर

शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के कारोबार और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी ने दूसरे पैरेंट्स को चिंतित कर दिया है। इस मामले में पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर अपनी बात रखी है। शत्रुघ्न सिन्हा कहा कि उनके बच्चे, बेटी सोनाक्षी सिन्हा और बेटे लव सिन्हा और कुश सिन्हा में ड्रग्स जैसी बुराई नहीं है। 

महीने की शुरुआत में शत्रुघ्न सिन्हा ने आर्यन को एनसीबी ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तरीके पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी या तो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की गई थी या शाहरुख के साथ समझौता करने के लिए की गई थी।

एक राष्ट्रीय टीवी चैनल से बात करते हुए जब शत्रुघ्न से यह  पूछा गया , कि क्या मशहूर हस्तियों के लिए अपने बच्चों को व्यस्त कार्यक्रम के बीच सही दिशा में मार्गदर्शन करना चुनौतीपूर्ण होता है, ऐसे में शत्रुघ्न ने कहा “चुनौती हो या न हो, ऐसा जरूर होना चाहिए। मेरा शुरू से मानना है, मैं हमेशा किसी भी तरीके के नशे के खिलाफ हूं। मै तंबाकू विरोधी अभियान करता हूं। मैं कहता हूं, 'ड्रग्स को ना कहें और तंबाकू से दूर रहें। मैं जो उपदेश देता हूं उसका अभ्यास करता हूं। हम सबको तम्बाकू और नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए।

आज मै इस मामले में खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं कि मेरे बच्चे लव कुश और बेटी सोनाक्षी इन सबसे दूर है, मुझे फक्र है अपने बच्चों की परवरिश पर। मुझे ये कहने में कोई समस्या नहीं की हां मेरे बच्चे इन सबसे बहुत दुर है। मैंने उन्हें इसका सेवन तो दूर उन्हें ऐसे किसी मामले में बात करते भी नहीं सुना।     

शत्रुघ्न ने कहा कि अन्य माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे अकेले तो नहीं हैं, गलत संगत में पड़ रहे हैं या गलतियाँ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चों के साथ कम से कम एक भोजन तो करना ही चाहिए।

अब ऐसे में जब पूरा बॉलीवुड नशे कि गिरफ्त में है तो शत्रुघ्न सिन्हा की ये बातें हर माता पिता के लिए जरूरी हो जाती है, ख़ासतौर से बॉलीवुड के लिए तक बेहद जरूरी।

Web Title: Shatrughan Sinha gave advice to Bollywood on Aryan Khan case and the danger of drugs, said that my children are away from it

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे