शाहरुख खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 28 साल, कहा- आगे भी इसी जुनून से करूंगा काम

By भाषा | Published: June 28, 2020 07:26 PM2020-06-28T19:26:26+5:302020-06-28T19:26:26+5:30

Shahrukh said after completing 28 years in Bollywood, I will continue to work with the same passion | शाहरुख खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 28 साल, कहा- आगे भी इसी जुनून से करूंगा काम

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlights‘‘रा-वन’’, ‘‘जब तक है जान’’, ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’, ‘‘हैप्पी न्यू ईयर’’, ‘‘रईस’’, ‘‘फैन’’ और ‘‘जीरो’’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं शाहरुख खानब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’’ से शाहरुख को मिला स्टारडम

बॉलीवुड में 28 साल पूरे होने पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार को अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अपने चाहने वालों की वजह से ही वह अपने जुनून को पेशे में बदलकर इतने लंबे समय तक फिल्म जगत में टिके रहे। शाहरुख ने इस महीने बॉलीवुड में 28 साल पूरे कर लिये हैं। 

दीवाना से शाहरुख ने किया था डेब्यू

टेलीविजन से लेकर बड़े पर्दे तक सफलता की बुलंदियों को छूने वाले शाहरुख ने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘‘फौजी’’ (1988) और ‘‘सर्कस’’ (1989) में काम करने के बाद जून, 1992 को निर्देशक राज कंवर की फिल्म ‘‘दीवाना’’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। 54 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि व्यावसायिकता से कहीं अधिक मनोरंजन के लिए उनका जुनून है जिसकी बदौलत वह फिल्म उद्योग में कई वर्षों से टिके हुए हैं और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। 

शाहरुख ने अपनी एक नई तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘न जाने कब मेरा जुनून मेरा उद्देश्य बन गया और फिर मेरे पेशे में बदल गया। इतने सालों तक मुझे आपका मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मेरा मानना ​​है कि मेरी व्यावसायिकता से कहीं बढ़कर मेरा जुनून है, जो मुझे कई और वर्षों तक आप सब की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’’ 

28 साल और गिनती जारी है

बाद के एक ट्वीट में, अभिनेता ने तस्वीर क्लिक करने के लिए अपनी पत्नी, फिल्म निर्माता-इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को धन्यवाद दिया और लिखा ‘‘28 साल... और गिनती जारी है...।’’ अभिनेता ने फिल्मों के अपने शुरुआती वर्षों में ‘‘बाजीगर’’, ‘‘डर’’ और ‘‘अंजाम’’ जैसी फिल्में की, फिर उन्होंने ‘‘राजू बन गया जेंटलमैन’’ और ‘‘कभी हां कभी ना’’ जैसी फिल्मों में काम किया। 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

हालांकि, 1995 में आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में आयी प्रेम कहानी पर आधारित ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’’ से उन्हें स्टारडम मिला और वह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े रोमांटिक हीरो में से एक बन गए। 1995 से 2005 के बीच, शाहरुख ने ‘‘दिल तो पागल है’’, ‘‘यस बॉस’’, ‘‘कुछ कुछ होता है’’, ‘‘मोहब्बतें’’, ‘‘कभी खुशी कभी गम’’, ‘‘देवदास’’, ‘‘कल हो ना’’, ‘‘मैं हूं ना’’, ‘‘वीर ज़ारा’’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। 

बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके हैं शाहरुख

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं और शाहरुख को बॉलीवुड का ‘किंग खान’ का टैग मिल गया। उन्होंने ‘‘स्वदेस’’, ‘‘चक दे इंडिया’’, और ‘‘माई नेम इज खान’’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया, जिनसे उनके अभिनय में विविधता देखने को मिली। इस दशक में उन्होंने ‘‘रा-वन’’, ‘‘जब तक है जान’’, ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’, ‘‘हैप्पी न्यू ईयर’’, ‘‘रईस’’, ‘‘फैन’’ और ‘‘जीरो’’ जैसी हिट फिल्में दीं।

Web Title: Shahrukh said after completing 28 years in Bollywood, I will continue to work with the same passion

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे