Betaal Trailer: शाहरुख खान की 'बेताल' का जबदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, हॉरर और सस्पेंस का लगा है तड़का

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 8, 2020 01:41 PM2020-05-08T13:41:31+5:302020-05-08T13:41:31+5:30

शाहरुख खान की आने वाली नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'बेताल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है

shah rukh khan red chillies horror web series betaal | Betaal Trailer: शाहरुख खान की 'बेताल' का जबदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, हॉरर और सस्पेंस का लगा है तड़का

बेताल ट्रेलर रिलीज (यूट्यब फोटो)

Highlightsनेटफ्लिक्स पर शाहरुख खान द्वारा निर्मित हॉरर वेबसीरीज ‘बेताल’ का प्रसारण 24 मई से शुरू होगाशाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अलावा गौरव वर्मा इसके सह निर्माता हैं।

नेटफ्लिक्स पर शाहरुख खान द्वारा निर्मित हॉरर वेबसीरीज ‘बेताल’ का प्रसारण 24 मई से शुरू होगा। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वेबसीरीज का लेखन और निर्देशन पैट्रिक ग्राहम ने किया है जिन्होंने इससे पहले एक अन्य हॉरर वेबसीरीज‘घोल’ बनाई थी। निखिल महाजन वेबसीरीज के सह निर्देशक हैं और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अलावा गौरव वर्मा इसके सह निर्माता हैं। 

अब बेताल का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है।'बेताल' का ट्रेलर खुद शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है। वेबसीरीज का ट्रेलर हॉरर और थ्रिलर से भरपूर है, जो फैंस में एक्साइटमेंट लाने के लिए काफी है।

कैसा है ट्रेलर

'बेताल' की कहानी एक गांव की है, जहां दो दशक पुरानी ईस्ट इंडिया कंपनी का कर्नल बेताल अपनी जोम्बियों की फौज के साथ वापस लौट आता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे विनीत कुमार की टीम को गांव के लोग बेताल गुफा में काला साया होने की बात कहते हैं। फिर भी उनकी टीम उसमें जाती है। इसके बाद आपको काफी डरावने सीन भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि कर्नल की बटालियन धीरे-धीरे बाकी इंसानों पर भी अटैक करने की कोशिश करती है।


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'बेताल' (Betaal) का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "आप राक्षसों से युद्ध करने के लिए कितनी दूर जाएंगे? हमारी दूसरी वेबसीरीज बेतार, एक हॉरर और थ्रिलर कहानी, 24 मई को रिलीज होने वाली है। बता दें कि बेताल को पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है

बता दें कि 'बेताल' (Betaal) में विनीत कुमार, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लई, जितेंद्र जोशी, मंजरी पुपला और सायना आनंद जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।इससे पहले रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार हुई बार्ड ऑफ ब्लड भी रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई दिए थे।

बता दें कि शाहरुख 2018 में रिलीज 'जीरो' के बाद से फिल्मों से दूर हैं। उनकी अगली फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं, लेकिन उन्होंने अब तक किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं की है।

Web Title: shah rukh khan red chillies horror web series betaal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे