रिलीज से पहले ही मुश्किल में फंसी शाहरुख खान की सीरीज 'बेताल', कहानी चुराने का लगा आरोप

By अमित कुमार | Published: May 24, 2020 10:42 AM2020-05-24T10:42:30+5:302020-05-24T10:42:30+5:30

नेटफ्लिक्स पर शाहरुख खान हॉरर सीरीज ‘बेताल’ लेकर आ रहे हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही इस सीरीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

Shah Rukh Khan Netflix Series Betaal Faces Plagiarism Charges Marathi Writers Reach Court And Complain | रिलीज से पहले ही मुश्किल में फंसी शाहरुख खान की सीरीज 'बेताल', कहानी चुराने का लगा आरोप

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsफैंस को यह ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है और वह इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं।मराठी राइटर्स समीर वाडेकर और महेश गोसावी ने आरोप लगाया है कि इस शो की कहानी उनकी फिल्म 'वेताल' से चुराई गई है।

नेटफ्लिक्स पर शाहरुख खान द्वारा निर्मित हॉरर श्रृंखला ‘बेताल’ का प्रसारण 24 मई से शुरू होना है। निर्माताओं ने कुछ दिन पहले ही इस बात की जानकारी दी थी। 'बेताल' का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। फैंस को यह ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है और वह इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रड्यूस किया गया यह शो अब मुश्किलों में घिरता दिखाई पड़ रहा है। 

दरअसल, मराठी राइटर्स समीर वाडेकर और महेश गोसावी ने आरोप लगाया है कि इस शो की कहानी उनकी फिल्म 'वेताल' से चुराई गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह शिकायत दर्ज करा दी है। राइटर्स के मुताबिक यह उनका आइडिया था और वह इसे लेकर कई प्रोड्यूसर के पास गए थे, लेकिन शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास वह कभी नहीं गए। 

फिलहाल, हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। वहीं शाहरुख खान की कंपनी की ओर से अभी तक इस मामले पर किसी ने कोई बात नहीं रखी है। बता दें कि ‘बेताल’का लेखन और निर्देशन पैट्रिक ग्राहम ने किया है जिन्होंने इससे पहले एक अन्य हॉरर श्रृंखला ‘घोल’ बनाई थी। निखिल महाजन श्रृंखला के सह निर्देशक हैं और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अलावा गौरव वर्मा इसके सह निर्माता हैं। 

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट किया था, “यह आने वाली वेब श्रृंखला बेताल का पहला लुक है। इसमें विनीत कुमार, आहना कुमरा ने अभिनय किया है और पैट्रिक ग्राहम निर्देशक हैं। रेड चिलीज, गौरी खान, गौरव वर्मा इसके निर्माता हैं। यह 24 मई से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।” बेताल में विनीत कुमार सिंह और आहना कुमरा मुख्य भूमिका में हैं।

Web Title: Shah Rukh Khan Netflix Series Betaal Faces Plagiarism Charges Marathi Writers Reach Court And Complain

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे