बर्थडे स्पेशल: महिला को-स्टार को 'किस' कर चर्चा में आई थीं शबाना आजमी, पहली ही फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 18, 2018 09:30 AM2018-09-18T09:30:58+5:302018-09-18T09:56:04+5:30

18 सितंबर 1950 को जन्मी शबाना ने 4 दशक तक अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड पर राज किया है।

shabana azmi birthday special: shabana azmi unknown facts about her life | बर्थडे स्पेशल: महिला को-स्टार को 'किस' कर चर्चा में आई थीं शबाना आजमी, पहली ही फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

फाइल फोटो

मुंबई, 18 सितंबर: अपने अभियन के दम  पर लाखों दिलों पर राज करने वाली वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी आज 67 साल की पूरी हो गई हैं। 18 सितंबर 1950 को जन्मी शबाना ने 4 दशक तक अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड  पर राज किया है। शबाना आजमी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और आज भी उनका नाम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। 

शबाना ने अपने फिल्मी करियर के शुरु के दिनों में ही साल 1974 में फिल्म अंकुर से एक अनूठी छाप सबके बीच छोड़ी थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अलग-अलग कई किरदार किए।  लगभग 120 हिंदी और बांग्‍ला फिल्‍मों में काम कर चुकी अभिनेत्री शबाना आजमी के अभिनय के कायल लोग आज भी है। ऐसे में आज शबाना आजमी के जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हैं।

पहली फिल्म का तहलका

1974 में शबाना आजमी ने श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह हैदराबाद की एक रियल लवस्टोरी थी। इस फिल्म में वह एक शादीशुदा नौकरानी के किरदार में नजर आईं थी जिसको एक कॉलेज के लड़के से प्यार हो जाता है। फिल्म एक कामर्शिल थी लेकिन फैंस के दिलों में वह घर कर गईं। कहते शबाना मेकर्स की पहली पसंद फिल्म के लिए नहीं थीं। लेकिन कोई और अभिनेत्री ना मिल पाने के कारण ये रोल उनको दिया गया था। फिल्म में उन्होंने करिदार निभाया और वह अपनी पहली फिल्म के लिए 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस' से नवाजी गईं। 

मेकर के साथ था अफेयर

वैसे तो शबाना की जिंदगी एक खुली किताब की तरह से हैं जो है सबके सामने है लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि जावेद से पहले शबाना किसी और के इश्क में गिरफ्तार थीं। कहा जाता है कि  शबाना का फिल्म मेकर शेखर कपूर के साथ लगभग सात साल का लंबा रिलेशनशिप था। लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों का रिश्ता एक दिन टूट गया और शबाना ने बाद में जावेद अख्तर के साथ निकाह कर लिया था।

जावेद से शादी

 जावेद ने साल 1972 में ही 17 साल की युवती हनी ईरानी से पहली शादी की थी। शबाना से नजदीकी बढ़ने के साथ ही हनी ईरानी से जावेद के अनबन की खबरें आने लगी और बाद में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद साल 1984 में शबाना से जावेद ने दोबारा निकाह पढ़ लिया। जब इन दोनों ने निकाह किया तो हर कोई चौंक गया था। आज दोनों की शादी को एक लंबा समय हो गया है।

महिला को स्टार को किया किस

हमेशा से हटकर फिल्में करने वाली शबाना आजमी ने साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'फायर' में लेस्बियन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के उनके किरदार ने हर किसी को चौंका दिया था। फिल्म में उनके अपोजिट नंदिता दास थीं। इस फिल्म को लेकर कहा जाता है कि  उन्होंने ऑनस्क्रीन एक्ट्रेस नंदिता दास को किस भी किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी थी।

राष्ट्रीय पुरस्कार की सहजादी

 शबाना आजमी को बेहतरीन एक्टिंग के लिए 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।  नेशनल अवॉर्ड दिलवाने वाली फिल्में थीं, अंकुर(1975), अर्थ (1983), खंडहर(1984), पार(1985) और गॉडमदर (1999) थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि वह नेशनल अवार्ज की सहजादी हैं।

English summary :
Shabana Azmi Birthday Special: Veteran Actress Shabana Azmi has completed 67 years today. Born on September 18, 1950, and celebrating her birthday today. Shabana Azmi gaves many hits film in her career, and her name is still in the list of Bollywood's famous actress.


Web Title: shabana azmi birthday special: shabana azmi unknown facts about her life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे