कैंसर को झेल रहे संजय दत्त ने शेयर किया वीडियो, कहा-इस 'कैंसर' से जल्दी बाहर आ जाऊंगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 15, 2020 12:02 PM2020-10-15T12:02:12+5:302020-10-15T12:02:12+5:30

संजय दत्त कैंसर के इलाज के दौरान ग्रूमिंग के लिए पहुंचे। सलॉन से उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वह मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं।

Sanjay Dutt, who is facing cancer, shared the video, said - I will come out of this 'cancer' soon | कैंसर को झेल रहे संजय दत्त ने शेयर किया वीडियो, कहा-इस 'कैंसर' से जल्दी बाहर आ जाऊंगा

कैंसर को झेल रहे संजय दत्त ने शेयर किया वीडियो, कहा-इस 'कैंसर' से जल्दी बाहर आ जाऊंगा

Highlights बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैंहर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। ऐसे में हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है। यही नहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार संजय दत्त के लिए दुआ मांग रहे हैं। अपने ट्रीटमेंट शेड्यूल से ब्रेक लेकर हाल ही में वह पत्नी मान्यता के साथ दुबई गए थे। अब वह मुंबई वापस आ चुके हैं। 

संजय अपने नए हेयरकट के लिए सलॉन पहुंचे तो उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। हाल ही में संजय का वीडियो उनके हेयरस्टाइलिस्ट दोस्त आलिम ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में संजय मजाक के मूड में नजर आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।

संजय दत्त इस वीडियो में बताते हैं कि आलिम के पिता उनके पिता सुनील दत्त के बाल काटते थे। 'रॉकी' फिल्म में वही हेयरस्टाइलिस्ट थे। इसके बाद आलिम संजय दत्त के हेयरकट करने लगे। वह बताते हैं कि मैं इनका गिनी पिग हूं।

 ये जो एक्सपेरिमेंट किसी पर नहीं कर पाते, मुझ पर करते हैं। कभी बाल गोल्डन तो कभी लाल करना। वह अपना रीसेंट हेयरस्टाइल भी दिखाते हैं और मजाक मे कहते हैं कि मेरी जिंदगी के ताजा घाव ये है। मैं जल्दी इस कैंसर को ठीक कर लूंगा।

दरअसल संजय दत्त ने बताया कि वह 'केजीएफ' के लिए लुक चेंज कर रहे हैं। वहीं 'शमशेरा' की डबिंग भी की है। इस बीच संजय बोलते हैं कि वह खुश हैं और जल्दी ठीक हो जाएंगे।

मान्यता का पोस्ट

अब संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का बयान भी सामने आया है। संजय दत्त के फैंस से मान्यता ने अपील की है कि वह संजय दत्त से जुड़ी किसी अफवाह पर तुरंत विश्वास न करें। संजय की सेहत को लेकर मान्यता ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। अपनी बात को जारी रखते हुए मान्यता ने कहा कि संजय दत्त एक फाइटर हैं और वह जल्द ही रिकवरी कर लेंगे। 

मान्यता दत्त ने बताया कि प‍िछला एक साल उनके लिए परेशानियों भरा रहा है। मान्‍यता दत्त ने अपने बयान में ल‍िखा, 'मैं सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने संजू के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। हमें इस वक़्त को पार करने के लिए ताकत और प्रार्थना की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में हमारा परिवार बहुत कठिन समय से गुजरा है, लेकिन मुझे विश्वास है, यह समय भी गुजर जाएगा।'
 

Web Title: Sanjay Dutt, who is facing cancer, shared the video, said - I will come out of this 'cancer' soon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे