लॉकडाउन में हो गई 'खलनायक' और 'कालीचरण' के सीक्वल की घोषणा, सुभाष घई को है बस इस बात का इंतजार

By अमित कुमार | Published: April 27, 2020 02:30 PM2020-04-27T14:30:44+5:302020-04-27T14:30:44+5:30

सुभाष घई अपनी दो पुरानी फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने स्टारकास्ट फाइनल नहीं की है। ऐसे में लॉकडाउन के बाद स्टार कास्ट पर काम किया जा सकता है।

Sanjay Dutt Khalnayak To Get A Sequel Shatrughan Sinha Kalicharan To Be Remade | लॉकडाउन में हो गई 'खलनायक' और 'कालीचरण' के सीक्वल की घोषणा, सुभाष घई को है बस इस बात का इंतजार

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसुभाष घई ने कहा कि उनकी टीम पिछले 6-7 महीने से लगातार इस फिल्म के कंटेट पर विचार कर रही थी, जो अब पूरा हो चुका है। सुभाष घई ने कहा कि उन्हें 'खलनायक' के सीक्वल लिखने का आइडिया भी संजय दत्त ने ही दिया था।

मशहूर प्रड्यूसर-डायरेक्टर सुभाष घई की 1993 में आई सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई ने बताया कि वह जल्द ही 'खलनायक' के सीक्वल को लेकर आ रहे हैं। 'मुंबई मिरर' से हुई बातचीत में सुभाष घई ने बताया कि वो और उनकी टीम पिछले दो साल से इस पर काम कर रहे हैं और अब लगभग स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। 

सुभाष घई ने कहा कि उनकी टीम पिछले 6-7 महीने से लगातार इस फिल्म के कंटेट पर विचार कर रही थी, जो अब पूरा हो चुका है। अब कॉन्टेंट तैयार है, यह कहानी पिछले 'खलनायक' से आगे की होगी। इसमें गैंगस्टर बलराम प्रसाद उर्फ बल्लू जेल से बाहर आता है और उसके बाद की कहानी शुरू होती है। फिल्म के पहले भाग में बल्लू का रोल संजय दत्त ने निभाया था। ऐसे में इस फिल्म में भी संजय दत्त होंगे, इस बात की जानकारी खुद सुभाष घई ने दी।

इसके साथ ही सुभाष घई ने कहा कि उन्हें 'खलनायक' के सीक्वल लिखने का आइडिया भी संजय दत्त ने ही दिया था। 'खलनायक' के अलावा सुभाष अपनी एक और पुरानी फिल्म की रिमेक लाने की तैयारी कर रहे हैं। 1973 में आई फिल्म 'कालीचरण' पर सुभाष ने लगभग अपना काम पूरा कर लिया है। अब ये दोनों ही फिल्में एक नए फ्लेवर के साथ फैंस के बीच आने को तैयार है। 

Web Title: Sanjay Dutt Khalnayak To Get A Sequel Shatrughan Sinha Kalicharan To Be Remade

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे