शाहरुख खान के साथ 'पठान' में कैमियो पर बोले सलमान खान, कहा- 'मुझे खुशी है कि...'

By शिवेंद्र राय | Published: February 7, 2023 05:00 PM2023-02-07T17:00:13+5:302023-02-07T17:01:54+5:30

25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' ने शुरुआती 13 दिन में ही दुनिया भर से 850 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म से शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी 'पठान' में सलमान ने भी कैमियो भूमिका निभाई थी।

Salman Khan on Pathan cameo with Shah Rukh Khan | शाहरुख खान के साथ 'पठान' में कैमियो पर बोले सलमान खान, कहा- 'मुझे खुशी है कि...'

'पठान' में कैमियो भूमिका में दिखे थे सलमान खान

Highlights'पठान' में कैमियो भूमिका निभाने पर पहली बार बोले सलमान खानकहा- दर्शक हमें स्क्रीन पर एक साथ देखना पसंद करते हैंकहा- शाहरुख और मुझे बड़े पर्दे पर एक साथ आने के लिए एक खास फिल्म की जरूरत थी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनित फिल्म 'पठान' में कैमियो किया था। इस फिल्म में सलमान थोड़ी देर के लिए नजर आए थे लेकिन उनकी मौजूदगी के दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

'पठान' हिट हो चुकी है और अब सलमान खान ने पहली बार फिल्म में कैमियो भूमिका निभाने पर प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एनआई को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा, "शाहरुख और मुझे बड़े पर्दे पर एक साथ आने के लिए हमेशा से एक खास फिल्म की जरूरत थी और मुझे खुशी है कि पठान वह फिल्म है। जब हमने करण अर्जुन की थी तो यह एक ब्लॉकबस्टर और अब 'पठान' भी ब्लॉकबस्टर बन गई है जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। यशराज फिल्म्स की ही अन्य फिल्म 'टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में सलमान ने भी एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई थी। 

सलमान ने आगे कहा,  "दर्शक हमें स्क्रीन पर एक साथ देखना पसंद करते हैं। पठान को लेकर जब आदित्य ने मुझे सीक्वेंस सुनाया और मुझे फिर से स्क्रीन पर एक साथ लाने के लिए अपने विजन के बारे में बताया तो मैं खुश हो गया।"

बता दें कि पठान इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।  25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती 13 दिन में ही दुनिया भर से 850 करोड़ से ज्यादा की  कमाई कर ली है।  इस फिल्म से शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी और 13 दिनों में ही कमाई के आंकड़े बताते हैं कि शाहरुख खान का जलवा अभी बरकरार है।

 13 दिन बाद भारत में पठान की कमाई 434 करोड़ हो चुकी है। अगर अन्य फिल्मों की बात की जाए तो केजीएफ-2 के हिंदी संस्करण ने  435 करोड़ और  'बाहुबली- 2' के हिंदी संस्करण ने 511 करोड़ रुपये कमाए थे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ‘पठान’ इन फिल्मों से भी आगे निकल सकती है। 

फिल्म में शाहरुख खान एक भारतीय खुफिया एजेंट के रोल में हैं जिसका कोडनेम पठान है। वहीं दीपिका पादुकोण भी किंग खान की ही तरह जासूस बनी हैं। फिल्म में विलेन की भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है। 

Web Title: Salman Khan on Pathan cameo with Shah Rukh Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे