सलमान खान के पिता की अमिताभ बच्चन को नसीहत- रिटायर हो जाएं और खुद को...

By अनिल शर्मा | Published: October 12, 2021 12:13 PM2021-10-12T12:13:13+5:302021-10-12T12:28:03+5:30

अमिताभ की फिल्म जंजीर के लेखक और सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने अभिनेता के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं दीं। साथ ही ये भी सलाह दी कि उनको अब काम से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और आराम करना चाहिए।

salim khan advised amitabh bachchan that he should now take retirement from work and take rest | सलमान खान के पिता की अमिताभ बच्चन को नसीहत- रिटायर हो जाएं और खुद को...

सलमान खान के पिता की अमिताभ बच्चन को नसीहत- रिटायर हो जाएं और खुद को...

Highlightsसलीम खान ने कहा, अमिताभ बच्चन को अब रिटायर हो जाना चाहिए उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट का सिस्टम इसलिए बनाया गया है कि लोग अपनी जिंदगी का कुछ समय अपने लिए निकालें

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 79वां जन्मदिन मनाया। इस उम्र में भी जंजीर अभिनेता फिल्मों और टीवी में सक्रिय हैं। उनके उत्साह को देख हर कोई उनके स्वास्थ्य की कामना करता है। हालांकि सलमान खान के पिता ने उनके जन्मदिन पर एक सलाह दे डाली। और ये सलाह उनके काम को लेकर था।

अमिताभ की फिल्म जंजीर के लेखक और सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने अभिनेता के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं दीं। साथ ही ये भी सलाह दी कि उनको अब काम से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और आराम करना चाहिए।

दैनिक भास्कर को दिए हालिया साक्षात्कार में सलीम खान ने कहा, अमिताभ बच्चन को अब रिटायर हो जाना चाहिए। उन्हें जो कुछ भी इस जिंदगी में अचीव करना था कर चुके हैं। अब जिंदगी के कुछ साल उन्हें अपने लिए भी रखना चाहिए।

सलीम खान ने बातचीत में आगे कहा कि अमिताभ बच्चन ने पेशेवर रूप से शानदार पारी खेली है और अच्छा काम किया है। इसलिए अब उन्हें खुद को इस दौड़ से दूर कर लेना चाहिए। आराम करना चाहिए और एक शानदार रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

अमिताभ बच्चन को रिटायरमेंट की सलाह देने की बात को मजबूती देते हुए उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट का सिस्टम इसलिए बनाया गया है कि लोग अपनी जिंदगी का कुछ समय अपने लिए अपने हिसाब से निकाल सकें और अपनी मर्जी से जिंदगी को आगे बढ़ाएं। जिंदगी के शुरुआती साल कुछ सीखने और पढ़ने में निकल जाते हैं फिर काम और परिवार की जिम्मेदारियां। उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए अब मेरी दुनिया सीमित है। जिनके साथ भी मैं वॉक पर जाता हूं, वह नॉन फैमिली बैकग्राउंड के हैं।’

 

Web Title: salim khan advised amitabh bachchan that he should now take retirement from work and take rest

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे