सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर फूटा सैफ अली खान का गुस्सा, कहा- मरे हुए इंसान का अपमान करना बंद करो

By अमित कुमार | Published: June 16, 2020 09:58 PM2020-06-16T21:58:32+5:302020-06-16T21:58:32+5:30

रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत पिछले कई सालों से मुश्किल वक्त से गुजर रहा था और यह कोई छिपी बात नहीं थी। लेकिन किसी ने भी उसकी तरफ मदद का हाथ नहीं बढ़ाया।

Saif Ali Khan on Sushant Singh Rajput death People who pretend to care about him are hypocrites | सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर फूटा सैफ अली खान का गुस्सा, कहा- मरे हुए इंसान का अपमान करना बंद करो

फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने जताया शोक। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइस मामले पर अब सैफ अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपनी बात रखी है। सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड में जीवन के लिए संघर्ष को फिर से चर्चा में ला दिया है। फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने इस उद्योग के क्रूर और अक्षम्य व्यवहार विशेषकर फिल्मी दुनिया में बाहर से आने वाले लोगों के प्रति, को व्यक्त करते हुए बॉलीवुड के खोखलेपन को लेकर निशाना साधा। सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

इस मामले पर अब सैफ अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपनी बात रखी है। सैफ अली खान ने कहा, 'लोग जो सुशांत के मौत की खबर को सोशल मीडिया पर तरह-तरह से दिखा रहे हैं, यह बहुत शर्मिंदा करने वाला है'। जिन्होंने कभी सुशांत की केयर नहीं की, वो अब उनको लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ऐसा करना मरे हुए इंसान का अपमान है'।

धर्मेन्द्र ने भी जताया दुख

इससे पहले दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र ने कहा कि वह सुशांत को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते थे लेकिन उनकी मौत यह बताती है कि इंड्रस्ट्री कितनी निर्दयी हो सकती है। उन्होंने लिखा, “प्यारे सुशांत, ना फिल्म देखी ना कभी मिला तुमसे...पर तेरे चले जाने से बड़ा सदमा लगा। यह हमारा दिखावे का कारोबार बहुत निर्दयी है। मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं। इस दुख की घड़ी में तुम्हारे परिवार और दोस्तों के के प्रति संवेदनाएं।” 

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कही ये बड़ी बात

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ट्वीट किया, “फिल्म जगत में बाहर से आए हुए कई नौजवान हैं। आप सब याद रखें कि यह प्रतिष्ठान तुम्हें तबतक सबसे महत्वपूर्ण महसूस कराएगा जबतक इसे तुम्हारी जरुरत है। जैसे ही तुम कमजोर पड़े यह तुम्हारा दामन छोड़ देगा। पहले जो तुम्हारी सफलताओं को जश्न मनाते थे वहीं कुछ समय बाद तुम्हारी असफलता का जश्न मनाएंगे।“ मेहता ने कहा कि जो फिल्मी परिवारों से नहीं आते उन लोगों के लिए यह समझना जरुरी है कि इसमें घुलने-मिलने के लिए खुद पर दबाव डालना जरुरी नहीं है।
 

Web Title: Saif Ali Khan on Sushant Singh Rajput death People who pretend to care about him are hypocrites

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे