बर्थडे स्पेशलः सैफ अली खान ने इस फिल्म से जीता था फैंस का दिल, पर्सनल लाइफ रही लाइम लाइट में हमेशा 

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: August 16, 2018 08:02 AM2018-08-16T08:02:49+5:302018-08-16T08:02:49+5:30

सैफ अली खान  1992 में 'बेखुदी' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे थे, लेकिन ऐसा न हो सका। खबरों के मुताबिक, सैफ के रवैये की वजह से उनकी जगह फिल्म में कमल सदानाह को ले लिया गया।

saif ali khan birthday special know about interesting fact of his life | बर्थडे स्पेशलः सैफ अली खान ने इस फिल्म से जीता था फैंस का दिल, पर्सनल लाइफ रही लाइम लाइट में हमेशा 

बर्थडे स्पेशलः सैफ अली खान ने इस फिल्म से जीता था फैंस का दिल, पर्सनल लाइफ रही लाइम लाइट में हमेशा 

मुंबई, 16 अगस्तः बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि सैफ अली खान आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था। सैफ क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर उनकी मां हैं। सैफ की फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही है  जितनी 90 के दशक में हुआ करती थी। 'परंपरा' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिसमें मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, दिल चाहता है, परिणीता लव आजकल, हम-तुम, ओमकारा, कुर्बान और  रेस 2 शामिल हैं। छोटे नवाब जितना फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने गए उतने ही ज्यादा उनकी निजी जिंदगी भी लाइम लाइट में रही। तो आइए आज आपको  उनके जन्मदिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें... 

1992 में 'बेखुदी' फिल्म से करियर किया शुरू

सैफ अली खान  1992 में 'बेखुदी' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे थे, लेकिन ऐसा न हो सका। खबरों के मुताबिक, सैफ के रवैये की वजह से उनकी जगह फिल्म में कमल सदानाह को ले लिया गया। इसके बाद सैफ ने यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 'परंपरा' फिल्म के सुपहिट होने के बाद सैफ ने आशिक आवारा, पहचान, इम्तिहान, ये दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म की। 'आशिक आवारा' फिल्म के लिए सैफ को फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट मेल डेब्यू से नवाजा गया था। 

इस फिल्म से फिल्मी करियर संभला

2006 में आई फिल्म ओमकारा ने सैफ अली खान के फिल्मी करियर में चार चादं लगा दिए। इस फिल्म में उनके किरदार लंगड़ा त्यागी ने खूब तारीफें बटोरीं, लेकिन क्या आपको पता है कि लंगड़ा त्यागी के किरदार के लिए आमिर खान मजबूत दावेदार थे। लेकिन, सैफ के ऑडिशन देने के बाद सब कुछ बदल गया और विशाल भरद्वाज ने सैफ को इस किरदार के लिए फाइनल कर दिया था। फिल्म 'दिल चाहता है' में सैफ अली खान का समीर का रोल खूब पसंद किया गया था, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि छोटे नवाब ने इस किरदार के लिए पहले मना कर दिया था। बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के कहने पर सैफ इस किरदार को निभाने के लिए राजी हुए थे। 

पर्सनल लाइफ हमेशा रही लाइम लाइट में

भले ही सैफ कलाकार के तौर पर बेहद सफल न रहे हो, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ और नवाबी अंदाज को लेकर हमेशा लाइम लाइट में रहे हैं। उन्होंने अपने से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की, जिसके बाद वे चर्चा में आये। सैफ अली खान की अमृता सिंह से पहली मुलाकात साल 1992 में हुई थी। ये वो दौर था जब अमृता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं और सैफ 'बेखुदी' फिल्म से डेब्यू करने जा रहे थे, हालांकि कर नहीं पाए थे।  इस फिल्म से जुड़े फोटोशूट के दौरान ही सैफ की मुलाकात अमृता सिंह से हुई थी और दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे थे। कुछ वक्त बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। 12 साल बाद सैफ और अमृता का तलाक हो गया था। इसके कुछ साल बाद सैफ ने करीना से शादी कर ली थी। 

सैफ ने अपसे से 13 साल बड़ी अमृता से की थी शादी

हालांकि सैफ से अमृता उम्र में 13 साल बड़ी थीं, लेकिन इन दोनों के रिश्ते के बीच कभी भी उम्र की दीवार नहीं आई। अमृता सिंह उस वक्त बड़ी स्टार थीं, जबकि सैफ इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, लिहाजा शादी का फैसला अमृता के लिए काफी बड़ा फैसला था। लेकिन, शादी के 12 साल के बाद इस रिश्ते का अंत हो गया। दोनों के तलाक की वजह सैफ अली खान के अफेयर्स बताई जाती है।

करीना ने रखी थी शादी से पहले ये शर्त

अमृता और सैफ के दो बच्चे हैं सारा और इब्राहिम। सैफ की बेटी सारा जल्द ही बॉलीवुड में 'केदारनाथ' फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। अमृता से तलाक लेने के कुछ साल बाद सैफ अली खान ने अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली। लेकिन, क्या आपको पता है कि सैफ से शादी करने के लिए करीना ने एक बड़ी शर्त रखी थी, एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि उन्होंने सैफ से कहा थी कि वो शादी के बाद भी हमेशा आत्मनिर्भर रहना चाहती हैं और अपने करियर पर फोकस करेंगी। करीना की इसी अदा पर सैफ फिदा हो गए थे। दोनों का अफेयर काफी लम्बे समय तक रहा था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। सैफ और करीना का बेटा तैमूर अभी से किसी स्टार से कम नहीं है।

Web Title: saif ali khan birthday special know about interesting fact of his life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे