वायरल वीडियो पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा- मास्क नहीं पहनने पर महिला को रॉड से पीटता रहा शख्स, पास खड़े लोगों से नहीं मिली मदद

By अमित कुमार | Published: July 1, 2020 08:02 AM2020-07-01T08:02:17+5:302020-07-01T08:02:17+5:30

वायरल वीडियो में एक शख्स महिला को पीटता दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि इस महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह ऑफिस में बिना मास्क लगाए बैठी थी।

Richa Chadha expressed their anger at the recent incident woman was beaten with a rod | वायरल वीडियो पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा- मास्क नहीं पहनने पर महिला को रॉड से पीटता रहा शख्स, पास खड़े लोगों से नहीं मिली मदद

'बाइपोलर' के बारे में मजाक करने पर मांगी माफी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइस वीडियो में एक शख्स ऑफिस में काम कर रही एक महिला को बुरी तरह से पीटता दिखाई पड़ रहा है।शख्स महिला को रॉड से ऑफिस के अंदर ही बेरहमी से पीट रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा कि इस शख्स जेल की सजा मिलनी चाहिए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाक अंदाज में रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस वीडियो में एक शख्स ऑफिस में काम कर रही एक महिला को बुरी तरह से पीटता दिखाई पड़ रहा है। शख्स महिला को रॉड से ऑफिस के अंदर ही बेरहमी से पीट रहा है। 

इतना ही नहीं महिला के आस-पास खड़े लोगों ने भी महिला की मदद नहीं की और मूक बनकर तमाशा देखते रहे। वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा कि इस शख्स जेल की सजा मिलनी चाहिए ताकि इनकी बाकी की पूरी जिंदगी अपने इस काम को लेकर अफसोस के साथ ही बीते। इसके साथ ही उन्होंने #BhaskarTuToGaya #UncleaPleaseSit जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। 

'बाइपोलर' के बारे में मजाक करने पर मांगी माफी

वहीं ऋचा चड्ढा ने पिछले साल एक व्यक्ति की मानसिक स्थिति 'बाइपोलर' के बारे में मजाक करने के लिए माफी मांगी है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अब समझना शुरू कर दिया है कि मानसिक स्वास्थ्य का मतलब क्या है और इसलिए उन्होंने माफी मांगी है। ऋचा ने ट्वीट किया, ''मुझे लगता है कि पिछले साल मैंने किसी के 'बाइपोलर' होने का मजाक उड़ाया था। जैसा कि अब मैं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में समझने लगी हूं, मैं बस माफी मांगना चाहती हूं।'' 

फैंस ने किया ऋचा चड्ढा का सपोर्ट

सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री के इस कदम की सराहना की। उनके पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ''गलती को स्वीकार करने के लिए बहुत साहस चाहिए। आपको और शक्ति मिले।'' एक अन्य ने लिखा, ''कोई बात नहीं क्योंकि हम इंसान हैं। लेकिन फिर भी आप बुरे कामों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए शानदार काम कर रही हैं।''

Web Title: Richa Chadha expressed their anger at the recent incident woman was beaten with a rod

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे