सेना के बयान पर अपने ट्वीट के लिए ऋचा चड्ढा ने माफी मांगी, विवादित ट्वीट किया डिलीट, कहा- मेरे नाना फौज का हिस्सा रहे और..

By अनिल शर्मा | Published: November 24, 2022 01:48 PM2022-11-24T13:48:16+5:302022-11-24T14:13:12+5:30

अभिनेत्री ने कहा कि एक पूरा परिवार प्रभावित होता है जब उनका बेटा शहीद हो जाता है या देश को बचाने के लिए घायल हो जाता है जो हम जैसे लोगों से बना है और मैं व्यक्तिगत रूप से जानती हूं कि यह कैसा लगता है। यह मेरे लिए इमोशनल इश्यू है।

Richa Chadha apologized for her tweet on the army's statement said this is an emotional issue for me | सेना के बयान पर अपने ट्वीट के लिए ऋचा चड्ढा ने माफी मांगी, विवादित ट्वीट किया डिलीट, कहा- मेरे नाना फौज का हिस्सा रहे और..

सेना के बयान पर अपने ट्वीट के लिए ऋचा चड्ढा ने माफी मांगी, विवादित ट्वीट किया डिलीट, कहा- मेरे नाना फौज का हिस्सा रहे और..

Highlightsऋचा चड्ढा ने कहा कि उनके परिवार के लोग भी सेना में हैं।मेरे मामा को 1960 के दशक में भारत-चीन युद्ध में पैर में गोली लगी थी।मेरे मामाजी पैराट्रूपर थे और यह मेरे खून में है।

मुंबईः अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने विवादित ट्वीट के लिए माफी मांग ली है। अभिनेत्री अपने ट्विटर खाते पर एक माफीनामा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। ऋचा चड्ढा ने कहा कि 'मैं यह भी कहना चाहती हूं कि अगर जाने-अनजाने में भी मेरे शब्दों ने फौज में मेरे उन भाइयों के मन में यह भाव पैदा कर दिया है, जिनमें मेरे अपने नानाजी एक शानदार हिस्सा रहे हैं, तो मुझे दुख होगा।'

गौरतलब है कि उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के गलवान को लेकर दिए बयान पर अभिनेत्री ने लिखा था, गलवान...हाय कह रहा है। द्विवेदी ने बयान दिया था कि  'भारतीय सेना पीओके को वापस लेने जैसे आदेशों के पालन के लिए तैयार है'।

ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर लोगों ने ट्वीटर पर खूब नाराजगी जाहिर की। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अभिनेत्री को अर्बन नक्सल से संबोधित करते हुए उनके खिलाफ मुंबई पुलिस और देवेंद्र फड़नवीस से एफआईआर तक की मांग कर डाली। बढ़ते विवाद को देखते हुए ऋचा ने माफी मांग ली है।

ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनके परिवार के लोग भी सेना में हैं। ऐसे में वह सेना का अपमान कैसे कर सकती हैं। अभिनेत्री ने लिखा,  लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में मेरे नाना को 1960 के दशक में भारत-चीन युद्ध में पैर में गोली लगी थी। मेरे मामाजी पैराट्रूपर थे। यह मेरे खून में है।

अभिनेत्री ने कहा कि एक पूरा परिवार प्रभावित होता है जब उनका बेटा शहीद हो जाता है या देश को बचाने के लिए घायल हो जाता है जो हम जैसे लोगों से बना है और मैं व्यक्तिगत रूप से जानती हूं कि यह कैसा लगता है। यह मेरे लिए इमोशनल इश्यू है।

Web Title: Richa Chadha apologized for her tweet on the army's statement said this is an emotional issue for me

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे