हम महिला प्रधानमंत्री के लिए तैयार हैं, ममत बनर्जी से बोलीं ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर ने कहा- हम सभी बेरोजगार हैं

By अनिल शर्मा | Published: December 2, 2021 09:51 AM2021-12-02T09:51:04+5:302021-12-02T10:08:51+5:30

स्वरा ने ममता बनर्जी से कहा कि ऐसे कई युवा हैं जिन्होंने अपने छोटे-छोटे तरीकों से प्रतिरोध को जीवित रखने के लिए अपने करियर, अपनी आजीविका को जोखिम में डाला है।

richa chadha and swara bhaskar meet mamat banerjee said we are all unemployed We are ready for a woman prime minister | हम महिला प्रधानमंत्री के लिए तैयार हैं, ममत बनर्जी से बोलीं ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर ने कहा- हम सभी बेरोजगार हैं

हम महिला प्रधानमंत्री के लिए तैयार हैं, ममत बनर्जी से बोलीं ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर ने कहा- हम सभी बेरोजगार हैं

Highlightsस्वरा भास्कर ने ममता बनर्जी से कहा कि ऐसे कई युवा हैं जिन्होंने प्रतिरोध को जीवित रखने के लिए अपने करियर, अपनी आजीविका को जोखिम में डाला है ऋचा चड्ढा ने ममता बनर्जी से मुलाकात में कहा कि ऐसे शासन में रह रही हूं जो सीधे तौर पर नाजी पार्टी से प्रेरित है

मुंबईः  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक संवाद सत्र में स्वरा भास्कर ने कहा कि आज कलाकारों को कहानियां सुनाने में काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान वहां गीतकार जावेद अख्तर, मुनव्वर फारुकी, अग्रिमा जोशुआ भी मौजूद थे।

स्वरा ने ममता बनर्जी से कहा कि ऐसे कई युवा हैं जिन्होंने अपने छोटे-छोटे तरीकों से प्रतिरोध को जीवित रखने के लिए अपने करियर, अपनी आजीविका को जोखिम में डाला है। आज हम सभी बेरोजगार हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का परिचय देते हुए स्वरा ने कहा कि उन्होंने एक महीना जेल में बिताया और लगातार दक्षिणपंथी समूहों द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। स्वरा एक अन्य व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए बताती हैं कि कॉमेडियन अदिति मित्तल, मुनव्वर, अग्रिमा जोशुआ की मेजबानी के लिए इनके यहां तोड़फोड़ की गई थी।

संवाद का वीडियो साझा करते हुए स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- आज मुंबई में.. पश्चिम बंगाल की सीएम के साथ अनौपचारिक बातचीत में.. ममता बनर्जी से मेरा सवाल, यूएपीए कानून के बारे में उनकी राय के बारे में.. यहां उम्मीद है कि हमारे पास ऐसा नेतृत्व होगा जो कानून के शासन, हमारे संवैधानिक मूल्यों और प्रावधानों का सम्मान करेगा और निष्पक्ष शासन का पालन करें, भले ही यह उनके नुकसान के लिए हो .. क्योंकि देश से बड़ी कोई पार्टी नहीं है ..।

वहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात में कहा कि हम एक महिला प्रधानमंत्री के लिए तैयार हैं। बकौल ऋचा, मेरा मानना है कि हम एक महिला प्रधानमंत्री के लिए तैयार हैं। यह किसी दैवीय शक्ति के लिए उपयुक्त समय है। ऋचा ने कहा, मैं…बहुत दुर्भाग्यपूर्ण महसूस कर रही हूं कि मैं...ऐसे शासन में रह रही हूं जो सीधे तौर पर नाजी पार्टी से प्रेरित है।

Web Title: richa chadha and swara bhaskar meet mamat banerjee said we are all unemployed We are ready for a woman prime minister

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे