सुशांत मौत मामला: लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवती से NCB की पूछताछ जारी, अब तक 14 घंटे तक चला सवाल-जवाब का सिलसिला

By अमित कुमार | Published: September 8, 2020 02:11 PM2020-09-08T14:11:44+5:302020-09-08T14:11:44+5:30

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद आज लगातार तीसरे दिन फिर रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी हैं। अब तक दो दिनों में रिया से एनसीबी की टीम ने 14 घंटे तक की पूछताछ कर ली है।

Rhea Chakraborty has reached the Narcotics Control Bureau office on third day | सुशांत मौत मामला: लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवती से NCB की पूछताछ जारी, अब तक 14 घंटे तक चला सवाल-जवाब का सिलसिला

ड्रग्स मामले में रिया की भूमिका की पता लगाने की कोशिश। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंचीं।एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी। एजेंसी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में ‘रिया का सहयोग’ मिल रहा है।

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती लगातार तीसरे दिन मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल के मामले में पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के समक्ष पेश हुईं। रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान मुंबई पुलिस का वाहन उनकी सुरक्षा के लिए कार के साथ-साथ चल रहा था। 

उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले एजेंसी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में ‘रिया का सहयोग’ मिल रहा है। बता दें कि 14 जून को 34 वर्षीय राजपूत मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। रिया से सोमवार को पूछताछ करने के बाद एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों से कहा था कि एजेंसी ‘पेशेवर और व्यवस्थागत तरीके से अपना काम कर रही है’ और इस मामले में सामने आए तथ्यों की विस्तृत जानकारी अदालत को देगी। 

ड्रग्स मामले में रिया की भूमिका की पता लगाने की कोशिश

एजेंसी ने कहा कि वह 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करने के साथ उसके भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के घर के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा (33), घर में काम करने वाले दीपक सांवत से सामना कराकर मादक पादर्थ गिरोह में उसकी भूमिका का पता लगाना चाहती है। एनसीबी ने बताया कि उसने मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्राप्त किए हैं जिससे संकेत मिलता है कि इन लोगों ने कथित तौर पर कुछ प्रतिबंधित औषधि की खरीद की। 

पिछले हफ्ते हुए थे तीन लोग गिरफ्तार

एनसीबी ने इस मामले में पिछले हफ्ते तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी रिया से पूछताछ की थी जो राजपूत मौत मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं। (भाषा इनपुट के साथ)
 

Web Title: Rhea Chakraborty has reached the Narcotics Control Bureau office on third day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे