ड्रग्स मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड, एक्ट्रेस को भी भेजा जा सकता है समन

By अमित कुमार | Published: September 5, 2020 02:57 PM2020-09-05T14:57:47+5:302020-09-05T14:57:47+5:30

ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शुक्रवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। जिसे अब 7 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।

Rhea brother Showik Chakraborty and Samuel Miranda seven day remand court permit ncb | ड्रग्स मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड, एक्ट्रेस को भी भेजा जा सकता है समन

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsएनसीबी की टीम ने कोर्ट के सामने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को रिमांड में रखने की मांग की थी।एनसीबी कैजान को भी 14 दिनों की हिरासत में ले लिया है। कोर्ट में पेश करने से पहले शौविक, सैमुअल, जैद और कैजान का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया था।

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को कोर्ट में पेश किया। एनसीबी की टीम ने कोर्ट के सामने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को रिमांड में रखने की मांग की थी। इन दोनों को ही एनसीबी 7 दिन की रिमांड पर रखना चाहती है। कोर्ट ने एनसीबी की बात मानते हुए शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड पर रखने का फैसला दे दिया है। 

एनसीबी कैजान को भी 14 दिनों की हिरासत में ले लिया है। दूसरी ओर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने शौविक के बचाव में दलील पेश की। जिसे अदालत ने ठुकरा दिया। कोर्ट में लबी बहस के बाद शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड में भेजा गया। अब एनसीबी की टीम मामले की पूछताछ के लिए रिया को भी समन भेज सकती है। कोर्ट में पेश करने से पहले शौविक, सैमुअल, जैद और कैजान का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया था। 

चारों पर एनडीपीएस की धारा 27, 28, 29, 30 लगाई गई है

मेडिकल के साथ-साथ इन सभी का कोरोना का टेस्ट भी हुआ जो नेगिटिव निकला। बता दें कि इनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20(बी) लगाई गई है. ये धारा ड्रग की खरीद-फरोख्त, ट्रांसपोर्ट और बनाने के मामले में लगाई जाती है। इसके अलावा इन चारों पर एनडीपीएस की धारा 27, 28, 29, 30 लगाई गई है। इनके तहत अपराधिक षडयंत्र और अनाधिकृत तरीके से पैसा कमाने जैसे मामले होते हैं।

सीबीआई की टीम फिर सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर पहुंची

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम शनिवार को अपनी जांच के सिलसिले में एक बार फिर बांद्रा स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि घटनाओं की कड़ियों को जोड़कर किस तरह से अभिनेता की मृत्यु हुई, इसके अलावा अन्य बातों का पता लगाने के लिये सीबीआई की टीम पिछले दो सप्ताह में कम से कम दो बार फ्लैट पर जा चुकी है। 

Web Title: Rhea brother Showik Chakraborty and Samuel Miranda seven day remand court permit ncb

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे