Yaara Review: दोस्ती और रोमांस का तड़का लगाती है विद्युत जामवाल की फिल्म यारा, पढ़ें फिल्म का रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 30, 2020 02:46 PM2020-07-30T14:46:25+5:302020-07-30T14:46:25+5:30

यारा में आप सभी विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, केनी बसुमतारी, अमित साध और विजय वर्मा को मुख्य भूमिकाओं में देख सकते हैं-जानिए कैसा है रिव्यू-

review of vidyut jamwal latest film yaara released on zee5 | Yaara Review: दोस्ती और रोमांस का तड़का लगाती है विद्युत जामवाल की फिल्म यारा, पढ़ें फिल्म का रिव्यू

यारा का पढ़ें रिव्यू (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड में काफी समय से फिल्में पर्दे से दूर हैं। लेकिन अब फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलील हो रही हैं आज बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत् जामवाल की फिल्म यारा पर्दे पर रिलीज हो गई है

बॉलीवुड में काफी समय से फिल्में पर्दे से दूर हैं। लेकिन अब फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलील हो रही हैं।  आज बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत् जामवाल की फिल्म यारा पर्दे पर रिलीज हो गई है।  यारा OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज से पहले ही पर्दे पर छा गई है। इस फिल्म के रिलीज होते ही फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यारा में आप सभी विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, केनी बसुमतारी, अमित साध और विजय वर्मा को मुख्य भूमिकाओं में देख सकते हैं-जानिए कैसा है रिव्यू-

रोमांस और दोस्ती का तड़का

फिल्म में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। कहानी में 90 के दशक से आज के समय तक की दोस्ती को दिखाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ये दोस्त एक साथ सब काम करते हैं और उम्र के एक पड़ाव पर जब वो अलग हो जाते हैं तो एक बार फिर से मिलते हैं।

खास बात है कि फिल्म में विद्युत जामवाल ने अपने दमदार एक्शन के दम पर फैंस को दीवाना करने वाले हैं लेकिन इस फिल्म में वह रोमांटिक अंदाज में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में वह एक्शन से हटकर जरा रोमानी अंदाज में दिखाई देंगे। वैसे ऐसा नहीं है कि फिल्म में एक्शन नहीं है। फिल्म में एक्शन भी देखने को मिलेगा।

क्या है फिल्म का निर्देशन और मुख्य रूप

 बॉलीवुड निर्देशक तिग्मांशु धूलिया गैंगस्टर ड्रामा के निर्देशन को पेश करने में जबरदस्त हैं।  फिल्म एक खास कहानी को पेश कर रहे हैं। वह इस फिल्म में भी दिखाई दिया है। फिल्म की कहानी को वैसे तो भारत-नेपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित बताया गया है। वहीं इस फिल्म को देखते हुए आपको कमाल की सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलेगी। इसके अलावा आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म की शूटिंग असल में बॉर्डर पर शूट नहीं की गई है।

स्टारकास्ट 

फिल्म की कास्टिंग काफी सही यही  कारण है कि फिल्म दर्शकों के दिलों में एक खास छाप छोड़ने में कामयाब रहती है। ऐसा ही कुछ इस फिल्म में हुआ है। इसमें श्रुति हासन और विद्युत जामवाल की गजब की कैमेस्ट्री दिख रही है। इसके अलावा अमित साध, विजय वर्मा और संजय मिश्रा अपनी एक्टिंग से दिल जीत रहे हैं।

Web Title: review of vidyut jamwal latest film yaara released on zee5

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे