लता मंगेशकर ने कहा, “अरुण जेटली जी के निधन से दुखी हूं, ऊर्जावान नेता, भद्रपुरुष और हमारे पूर्व वित्त मंत्री

By भाषा | Published: August 24, 2019 06:05 PM2019-08-24T18:05:29+5:302019-08-24T18:05:53+5:30

भोसले ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमान अरुण जेटली के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। परिवार के प्रति संवेदनाएं।” वहीं अजय देवगन ने कहा कि वह जेटली के निधन से “अत्यंत दुखी” हैं। उन्होंने कहा, “भारत के लिए उनका सक्रिय दृष्टिकोण पसंद था। वह ऐसे नेता थे जिनसे मिलने की मुझे खुशी है। दुख की इस घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है।”

Remembering Arun Jaitley: Lata Mangeshkar said, "I am saddened by the death of Arun Jaitley, energetic leader, gentleman and our former finance minister | लता मंगेशकर ने कहा, “अरुण जेटली जी के निधन से दुखी हूं, ऊर्जावान नेता, भद्रपुरुष और हमारे पूर्व वित्त मंत्री

अजय देवगन ने कहा कि वह जेटली के निधन से “अत्यंत दुखी” हैं।

Highlightsफिल्मकार करण जौहर ने पोस्ट किया, “अरुण जेटली की आत्मा को शांति मिले...परेश रावल, सनी देओल ,अनिल कपूर, अर्जुन कपूर ,रीतेश देशमुख और वरुण धवण ने भी पूर्व वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि दी। 

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर फिल्म जगत ने उन्हें एक मजबूत और दूरदृष्टि वाले नेता के तौर पर याद किया है जो बहुत जल्दी चले गए। जेटली (66) का यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को निधन हो गया।

उनका पिछले कुछ हफ्तों से इलाज चल रहा था। फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों -लता मंगेशकर और आशा भोसले, अभिनेता अजय देवगन और फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर जेटली को श्रद्धांजलि दी।

मंगेशकर ने कहा, “अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। एक ऊर्जावान नेता, भद्रपुरुष और हमारे पूर्व वित्त मंत्री। अत्यंत सह्रदय, वह मुझसे मिलने आए थे और हमने काफी देर बात की। उन यादों को संजो कर रखूंगी। परिवार के प्रति संवेदनाएं।”

भोसले ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमान अरुण जेटली के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। परिवार के प्रति संवेदनाएं।” वहीं अजय देवगन ने कहा कि वह जेटली के निधन से “अत्यंत दुखी” हैं। उन्होंने कहा, “भारत के लिए उनका सक्रिय दृष्टिकोण पसंद था। वह ऐसे नेता थे जिनसे मिलने की मुझे खुशी है। दुख की इस घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है।”

करण ने पोस्ट किया, “अरुण जेटली की आत्मा को शांति मिले...राष्ट्र आज एक मजबूत एवं आत्मविश्वासी नेता के निधन पर शोक जता रहा है...उनके परिवार एवं प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” परेश रावल, सनी देओल ,अनिल कपूर, अर्जुन कपूर ,रीतेश देशमुख और वरुण धवण ने भी पूर्व वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि दी। 

Web Title: Remembering Arun Jaitley: Lata Mangeshkar said, "I am saddened by the death of Arun Jaitley, energetic leader, gentleman and our former finance minister

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे