अब बैट से तलहका मचाएंगे रणवीर सिंह, कपिल देव के साथ शुरू करेंगे ट्रेनिंग

By भाषा | Published: February 8, 2019 03:11 PM2019-02-08T15:11:00+5:302019-02-08T15:11:00+5:30

 कबीर खान की ‘‘83’’ में कपिल देव की भूमिका निभाने जा रहे रणवीर सिंह इस खेल ड्रामा फिल्म के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के साथ जल्द ही प्रशिक्षण शुरू करेंगे।

ranveer singh to train with kapil dev for kabir khan 83 film will recreate iconic moment at lords | अब बैट से तलहका मचाएंगे रणवीर सिंह, कपिल देव के साथ शुरू करेंगे ट्रेनिंग

अब बैट से तलहका मचाएंगे रणवीर सिंह, कपिल देव के साथ शुरू करेंगे ट्रेनिंग

 कबीर खान की ‘‘83’’ में कपिल देव की भूमिका निभाने जा रहे रणवीर सिंह इस खेल ड्रामा फिल्म के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के साथ जल्द ही प्रशिक्षण शुरू करेंगे।

इस फिल्म में कपिल की कप्तानी में भारत की जीत की कहानी दिखाई जाएगी जब भारतीय टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर 1983 में पहला विश्वकप खिताब जीता था।

रणवीर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं कपिल सर के साथ समय बिताने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि उनके साथ बिताया जाने वाला समय अपने आप को उनके व्यक्तित्व में ढालने की प्रक्रिया में आवश्यक होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे जितना सीख सकता हूं उतना सीखना चाहता हूं। उनकी कहानी, उनके अनुभव, उनके विचार, उनकी भावनाएं, उनके हावभाव, उनकी ऊर्जा।’’ 

33 वर्षीय अभिनेता ने इससे पहले बलविंदर सिंह संधू के साथ प्रशिक्षण लिया था जिनकी भूमिका फिल्म में पंजाबी गायक-अभिनेता एम्मी विर्क निभाएंगे।

रणवीर अपनी भूमिका के लिए कपिल की आदतों और रवैये को अपनाने के साथ तीन सप्ताह उनके साथ बिताएंगे। वह पूर्व क्रिकेटर की गेंदबाजी की अनूठी शैली भी सीखेंगे।

यह बहु प्रतीक्षित फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी। ‘‘83’’ का प्रोडक्शन मधु मंटेला, विष्णु इंदुरी और खान ने किया है। 

रणवीर जोया अख्तर की ‘‘गल्ली ब्वॉय’’ भी कर रहे हैं जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।
 

Web Title: ranveer singh to train with kapil dev for kabir khan 83 film will recreate iconic moment at lords

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे