राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को पुलिस ने हिरासत में लिया, पति पर राखी ने लगाए थे मार-पीट के आरोप

By शिवेंद्र राय | Published: February 7, 2023 03:14 PM2023-02-07T15:14:56+5:302023-02-07T15:17:14+5:30

आदिल खान से शादी करने के बाद से ही राखी सावंत चर्चा में हैं। शादी के लिए राखी ने अपना धर्म भी बदला था और इस्लाम कबूल किया था। हालांकि शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनो के बीच संबंध खराब हो गए और राखी ने अपने पति पर कई तरह के आरोप लगाए।

Rakhi Sawant husband Adil Khan Durrani has been detained by Mumbai Oshiwara Police | राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को पुलिस ने हिरासत में लिया, पति पर राखी ने लगाए थे मार-पीट के आरोप

धर्म बदल कर राखी सावंत ने की थी आदिल खान से शादी

Highlightsराखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को पुलिस ने हिरासत में ले लियाराखी सावंत की शिकायत के बाद मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने की कार्रवाईराखी ने पति आदिल पर लगाए थे मार-पीट और गहने छीन लेने का आरोप

मुंबई: अभिनेत्री राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आदिल खान को राखी सावंत का शिकायत के बाद हिरासत में लिया। मुंबई के ओशिवारा पुलिस पुलिस थाने में राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि वह उन्हें मारते-पीटते और प्रताड़ित करते हैं। राखी की शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल के खिलाफ कार्रवाई की।

राखी सावंत ने हाल ही में आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी। शादी के लिए राखी ने अपना धर्म भी बदला था और इस्लाम कबूल किया था। हालांकि शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनो के बीच संबंध खराब हो गए और राखी ने अपने पति पर कई तरह के आरोप लगाए।

राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ खुले तौर पर मीडिया के सामने भी कई आरोप लगाए थे। राखी सावंत ने कहा था कि आदिल खान दुर्रानी के कई और लड़कियों के साथ संबंध हैं। राखी ने आदिल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आदिल ने उनसे पैसे और गहने ले लिए हैं। इसके अलावा राखी ने अपने पति पर मारने-पीटने और टार्चर करने का आरोप भी लगाया था।

बता दें कि आदिल खान से शादी करने के बाद से ही राखी सावंत चर्चा में हैं। पिछले दिनों उनकी मां की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद राखी ने अपनी नई-नवेली शादी को भी खतरे में बताया था। राखी सावंत का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पति आदिल खान पर आरोप लगा रही थीं। राखी ने कहा, "अगर आदिल मेरे साथ लॉयल नहीं है तो किसी और लड़की के साथ भी सच्चा नहीं हो सकता। आदिल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते है। मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाउंगी। मैं अल्ला के कोर्ट में भी जाउंगी। उस लड़की की बात में आकर मुझे तलाक की धमकी मत देना।" 

राखी ने आदिल पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि मुझे आदिल धमकी दे रहा है कि मैं तीन शादियां और कर सकता हूं वो भी बिना तुम्हें तलाक दिए। राखी के आरोपों पर पति आदिल खान ने जवाब भी दिया था और कहा था कि मैं राखी को गलत बोलूं या खुद को गलत साबित करूं! मुझे ये सब करना ही नहीं है। अन्य लड़कियों से संबंधों के राखी सावंत के आरोपों पर आदिल खान ने कहा, "मुझे तो इस बारे में कुछ पता ही नहीं है। मैं क्या बोलूं। राखी कुछ भी कर सकती है। वो पावरफुल लेडी है।"

Web Title: Rakhi Sawant husband Adil Khan Durrani has been detained by Mumbai Oshiwara Police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे