भारतीय जासूस कौशिक पर ‘ब्लैक टाइगर’ फिल्म बनाएंगे डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता, कहा-जासूसों को लेकर बनी हैं गलत धारणाएं

By भाषा | Published: May 19, 2019 04:38 PM2019-05-19T16:38:25+5:302019-05-19T16:38:25+5:30

Rajkumar gupta says tha he want to make a film based on indian spy film name black tiger | भारतीय जासूस कौशिक पर ‘ब्लैक टाइगर’ फिल्म बनाएंगे डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता, कहा-जासूसों को लेकर बनी हैं गलत धारणाएं

भारतीय जासूस कौशिक पर ‘ब्लैक टाइगर’ फिल्म बनाएंगे डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता, कहा-जासूसों को लेकर बनी हैं गलत धारणाएं

निर्देशक राजकुमार गुप्ता भारतीय जासूस रविंद्र कौशिक पर फिल्म ‘ब्लैक टाइगर’ बना रहे हैं और उनका कहना है कि यह बॉलीवुड में खुफिया अधिकारियों पर बनने वाली फिल्मों से अलग होगी। फिलहाल गुप्ता की फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ 24 मई को रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक आतंकवादी को पकड़ने की कहानी बताती है।

खबरों के मुताबिक, भारतीय जासूस कौशिक पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए और मेजर भी बन गए थे। वह पाकिस्तान से भारत में खुफिया जानकारियां भेजते थे। लेकिन उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और वह 16 साल तक पाकिस्तान की जेल में रहे । 2001 में टीबी की वजह से उनकी मौत हो गई।

कौशिक को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘द ब्लैक टाइगर’ का खिताब उनकी बहादुरी के लिए दिया था। गुप्ता की पत्नी मीरा पिछले साढ़े तीन वर्षों से इस कहानी पर काम कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी अभी लिखी जा रही है। उनका कहना है कि जासूसों को लेकर कुछ गलत धारणाएं हैं और वह अपने शोध के आधार पर बनी इस फिल्म के जरिए इन धारणाओं को तोड़ेंगे।

ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन काम करेंगे लेकिन गुप्ता ने इन खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अभी तक इस फिल्म के लिए किसी निर्देशक से संपर्क नहीं किया है और अभी इसे लिखा ही जा रहा है।’’ भाषा स्नेहा मनीषा मनीषा

Web Title: Rajkumar gupta says tha he want to make a film based on indian spy film name black tiger

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे