दो महीने बाद जेल से रिहा हुए राज कुंद्रा, पुलिस का दावा- मोबाइल व लैपटॉप में 119 पोर्न वीडियोज थे, 9 करोड़ में बेचने की थी तैयारी

By अनिल शर्मा | Published: September 21, 2021 03:00 PM2021-09-21T15:00:40+5:302021-09-21T15:14:02+5:30

जेल से बाहर निकलने के दौरान राज कुंद्रा काफी भावुक नजर आए। बाहर आने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे।

Raj Kundra released from jail after two months he had 119 adult videos in his mobile and laptop preparations were made to sell it for 9 crores | दो महीने बाद जेल से रिहा हुए राज कुंद्रा, पुलिस का दावा- मोबाइल व लैपटॉप में 119 पोर्न वीडियोज थे, 9 करोड़ में बेचने की थी तैयारी

दो महीने बाद जेल से रिहा हुए राज कुंद्रा, पुलिस का दावा- मोबाइल व लैपटॉप में 119 पोर्न वीडियोज थे, 9 करोड़ में बेचने की थी तैयारी

Highlightsबिजनेसमैन राज कुंद्रा मंगलवार सुबह आर्थर रोड जेल से रिहा हो गएमुंबई की एक अदालत ने पोर्नोग्राफी के एक मामले में उन्हें 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी

मुंबईः अभिनेता शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा मंगलवार सुबह आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सोमवार को उन्हें पोर्नोग्राफी के एक मामले में 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। जेल से बाहर निकलने के दौरान राज कुंद्रा काफी भावुक नजर आए। बाहर आने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे।

गौरतसब है कि पति को जमानत मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया था जिसमें गिरने के बाद वापस खड़े होने के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था- हमेशा ऐसे क्षण आने वाले हैं जो आपको जमीन पर धकेल देते हैं। ऐसे समय में, मुझे सच में विश्वास है कि यदि आप सात बार गिरते हैं, तो अपने आप को इतना मजबूत बनाएं कि आठवें बार वापस खड़े हो सकें।

उन्होंने आगे लिखा था- यह वृद्धि आपके कुछ सबसे कठिन क्षणों के दौरान बहुत साहस, धैर्य, इच्छा-शक्ति और शक्ति की मांग करेगी। लेकिन, ये गुण आपको जीवन नामक इस यात्रा में और अधिक लचीला और मजबूत ही बनाएंगे। हर बार जब आप वापस उठते हैं, तो आप नए दृढ़ संकल्प और प्रेरणा के साथ असंभव को भी संभव करने के लिए वापस आएंगे।

कुंद्रा के मोबाइल व लैपटॉप में 119 पोर्न वीडियोज थे, 9 करोड़ में बेचने की थी तैयारीः पुलिस

उधर, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा है कि पोर्न वीडियोज केस की जांच के दौरान कारोबारी राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्क ड्राइव से 119 पोर्न वीडियोज मिले और वह इन्हें 9 करोड़ में बेचने वाले थे। पुलिस ने यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और कुंद्रा के सहयोगी प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।

Web Title: Raj Kundra released from jail after two months he had 119 adult videos in his mobile and laptop preparations were made to sell it for 9 crores

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे