14 घंटे मेकअप के बाद कुछ ऐसे दिखने लगे आर माधवन, इस साइंटिस्ट का निभा रहे हैं किरदार

By मेघना वर्मा | Published: January 23, 2019 08:20 AM2019-01-23T08:20:45+5:302019-01-23T08:20:45+5:30

आर माधवन एक बेहतरीन एक्टर तो है ही साथ ही इस फिल्म के साथ वो बॉलीवुड में अपना डायरेक्शन डेब्यू भी करने जा रहा है।

r madhavan as nambi narayanan for the his film rocketry the nambi effect | 14 घंटे मेकअप के बाद कुछ ऐसे दिखने लगे आर माधवन, इस साइंटिस्ट का निभा रहे हैं किरदार

14 घंटे मेकअप के बाद कुछ ऐसे दिखने लगे आर माधवन, इस साइंटिस्ट का निभा रहे हैं किरदार

रहना है तेरे दिल में, थ्री ईडियट और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों से हमारे दिल में घर करने वाले एक्टर माधवन आज कल अपनी नेक्टस फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं। माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकेटी-द नम्बी इफेक्ट के लिए वो इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में माधवन इसरो के एक साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। हालही में माधवन ने अपने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर लोग अचम्भे में आ गए हैं। आर माधवन ने अपने किरदार के लिए जिस मेकअप को करवाया है उससे उनका लुक बिल्कुल रियल नारायण जैसा लग रहा है। आपको बता दें इस लुक को पाने के लिए आर माधवन को लगाताक 14 घंटों तक चेयर पर बैठे रहना पड़ता है। 

खुद ही फिल्म को कर रहे हैं डायरेक्ट

आर माधवन एक बेहतरीन एक्टर तो है ही साथ ही इस फिल्म के साथ वो बॉलीवुड में अपना डायरेक्शन डेब्यू भी करने जा रहा है। फिल्म को पहले अनंत महादेवन डायरेक्ट कर रहे थे मगर दूसरे काम के चलते वो इस फिल्म को समय नहीं दे पाये। लिहाजा अब इस फिल्म को खुद माधवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इस बार की जानकारी खुद माधवन ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर करके दी है। 

इसी साल रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें रियल स्टोरी और इंसीडेंट पर बनी ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी। रॉकेट्री फिल्म भारत के साथ ही स्कॉटलैंड, फ्रांस और रूस जैसी जगहों पर शूट हुई हैं। तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म के बारे में जानकारी भी माधवन ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ही दी थी। 

इसरो के वरिष्ठ अधिकारी हैं नम्बी

2019 में आने वाली फिल्म नम्बी पर बनी है। वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। 1994 में उन्हें जासूसी के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने 1996 में उन पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया गया और सुप्रीम कोर्ट ने 1998 में उन्हें दोषों से बरी कर दिया।

Web Title: r madhavan as nambi narayanan for the his film rocketry the nambi effect

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे