सेवा हमारी खून में, बहन के लिए प्रचार के मैदान में उतरे सोनू सूद ने कहा- स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं

By अनिल शर्मा | Published: January 24, 2022 04:20 PM2022-01-24T16:20:01+5:302022-01-24T16:31:33+5:30

सोनू सूद ने कहा कि मेरी मां ने बहुत से बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया है। यहां स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं।

punjab election 2022 Sonu Sood campaign ground for sister malavika sood said seva hamari khoon mein | सेवा हमारी खून में, बहन के लिए प्रचार के मैदान में उतरे सोनू सूद ने कहा- स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं

सेवा हमारी खून में, बहन के लिए प्रचार के मैदान में उतरे सोनू सूद ने कहा- स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं

Highlightsसोनू सूद ने कहा कि मेरा किसी भी पार्टी से संबंध नहीं है बहन को सपोर्ट करने आया हूंसोनू सूद ने कहा कि बहन के दिखाए रास्ते पर भी वह चलते हैंसोनू सूद ने आगे कहा कि मेरी बहन ने इससे ज्यादा जिम्मेदारी ली है

चड़ीगढ़ः पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में एक महीने से भी कम का समय है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में सर्वस्व लगा दिया है। पंजाब के मोगा से कांग्रेस की टिकट पर अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका भी चुनाव लड़ रही हैं। जिसके लिए सोनू सूद प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ने कहा कि सेवा उनके खून में है। 

सोनू सूद ने कहा कि मेरी मां प्रोफेसर रहीं और उन्होंने जीवन भर बच्चों को पढ़ाया। मेरे पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। यहां स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं। ये हमारे खून में है।

सोनू सूद ने आगे कहा कि मेरी बहन ने इससे ज्यादा जिम्मेदारी ली है। हमारे शहर में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की सुविधा उनके जरिए ही दी गई थी। जहां तक शिक्षा और लोगों की मदद करने की बात है तो उन्होंने मोगा में बड़े पैमाने पर काम किया है। लोगों ने ही उन्हें सिस्टम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया है। 

वहीं एनडीटीवी से बातचीत में सोनू सूद ने कहा कि मेरा किसी भी पार्टी से संबंध नहीं है मैं बस बहन को सपोर्ट करने आया हूं। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने बहुत से बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया है। मेरे पिताजी की कपड़ों की दुकान थी और जिन गरीब लोगों की शादी में दिक्कत आती थी उनको कपड़ा दिया जाता था शादी करने के लिए।  मैं उन्हीं के दिखाए हुए रास्ते पर चलता रहा।

Web Title: punjab election 2022 Sonu Sood campaign ground for sister malavika sood said seva hamari khoon mein

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे