जब पीएम मोदी मिले थे ट्विंकल खन्ना के नाना से, ये इंटरस्टिंग वजह जानकर खुद अक्षय कुमार भी हो गए थे हैरान!

By मेघना वर्मा | Published: April 25, 2019 04:04 PM2019-04-25T16:04:43+5:302019-04-25T16:04:43+5:30

जब अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा कि उन्होंने कौन सी आखिरी फिल्म देखी। तो पीएम नरेन्द्र मोदी ने बताया कि उन्होंने आखिरी फिल्म साल 2008 में आई अ वेडनेस डे देखी थी।

Prime Minister Narendra Modi in a non-political interview with Akshay Kumar says that he meet Twinkle Khanna gandfather | जब पीएम मोदी मिले थे ट्विंकल खन्ना के नाना से, ये इंटरस्टिंग वजह जानकर खुद अक्षय कुमार भी हो गए थे हैरान!

जब पीएम मोदी मिले थे ट्विंकल खन्ना के नाना से, ये इंटरस्टिंग वजह जानकर खुद अक्षय कुमार भी हो गए थे हैरान!

पीएम मोदी ने बुधवार को अक्षय कुमार के साथ इंटव्यू किया है। जिसमें ना सिर्फ नरेन्द्र मोदी ने अपने राजनैतिक जिंदगी पर बात की बल्कि अपनी निजी जिंदगी पर भी बात की। इसी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अक्षय कुमार और ट्वींकल खन्ना के बारे में बहुत सारी बातें कही हैं। इन्हीं बातों में पीएम ने बताया कि वो ट्विंकल खन्ना के नाना से मिले हैं।

जब अक्षय ने पूछा कि आप सोशल मीडिया पर खुद कैसे एक्टिव रहते हैं। अक्षय ने पूछा कि आपसे सोशल मीडिया पर जब लोग सवाल पूछते हैं तो आप कैसे उनके जवाब देते हैं या कैसे उनको रिप्लाई करते हैं। इस बात पर पीएमो ने जवाब दिया कि वो खुद सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ज्यादातर चीजों को खुद रिप्लाई करते हैं। इससे उन्हें बहुत सारी जानकारी भी मिलती है। 

इसी के बाद पीएन मोदी ने कहा कि वो अक्षय और ट्विंकल के सोशल मीडिया पर भी काफी नजर रखते हैं। इसी बातों बातों में पीएम मोदी ने कहा, 'कि शायद ट्विंकल नहीं जानती मगर मैं उनके नाना चुन्नी भाई से भी मिल चुका हूं' मोदी ने उनसे मिलने का कारण भी बताया और कहा कि उनसे मिलने का कारण भी बहुत इंटरेस्टिंग था। 

अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि जिस समय गुजरात में अकाल पड़ा था तो वो बटरमिल्क यानी छाछ कैंप चलाया करते थे। जिसमें लोगों को गर्मियों में फ्री में छाछ पिलाया जाता था। इसी कैंप में उनकी मुलाकात चुन्नु भाई यानी ट्विंकल खन्ना के नाना से हुई थी। इसी जनसेवा में उन दोनों के काफी अच्छे रिश्ते भी हो बन थे।  

ए वेन्सडे देखी है आखिरी फिल्म

जब अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा कि उन्होंने कौन सी आखिरी फिल्म देखी। तो पीएम नरेन्द्र मोदी ने बताया कि उन्होंने आखिरी फिल्म साल 2008 में आई अ वेडनेस डे देखी थी। जिसमें नसीरुद्दीन शाह के साथ अनुपम खेर और जिम्मी शेरगिल दिखाई दिए थे। 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi in a non-political interview with Akshay Kumar says that he meet Twinkle Khanna gandfather

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे