Prassthanam Movie Review: जबरदस्त एक्टिंग और परिवारिक ड्रामा से सजी है संजय दत्त की प्रस्ताथम, पढ़ें रिव्यू

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 20, 2019 01:36 PM2019-09-20T13:36:02+5:302019-09-20T13:36:40+5:30

संजय दत्त और अली फजल की फिल्म प्रस्थानम आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म-

prassthanam movie review in hindi | Prassthanam Movie Review: जबरदस्त एक्टिंग और परिवारिक ड्रामा से सजी है संजय दत्त की प्रस्ताथम, पढ़ें रिव्यू

Prassthanam Movie Review: जबरदस्त एक्टिंग और परिवारिक ड्रामा से सजी है संजय दत्त की प्रस्ताथम, पढ़ें रिव्यू

फिल्म -  प्रस्थानम 
निर्देशक - देव कट्टा
स्टारकास्ट - संजय दत्त , मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल, सत्यजीत दुबे, अमायरा दस्तूर, चंकी पांडे 
रेटिंग - 2.5/5 स्टार

मल्टी स्टारर फिल्म प्रस्थानम आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म परिवार और राजनीति पर बनी है। ये फिल्म में संजय दत्त एक बाहुबली नेता के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म सुपरहिट तेलुगु फिल्म की हिन्दी रीमेत है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी है फिल्म-

फिल्म की कहानी

फिल्म की पूरी कहानी एमएलए बलदेव प्रताप सिंह (संजय दत्त) और उनके परिवार के आस पास घूमती है। फिल्म उत्तर प्रदेश की है और यहां बल्लीपुर के बलदेव सिंह को अपने सौतेले बेटे आयुष (अली फजल) का पूरा समर्थन हासिल है। आयुष को ही राजनीतिक वारिस माना जाता है क्योंकि उसका सौतेला भाई विवान (सत्यजीत दुबे) बेहद बिगड़ैल स्वभाव का और हिंसक लड़का है। इन तीनों पुरुषों की जिंदगी बलदेव सिंह की पत्नी सरोज (मनीषा कोइराला) से बंधी हुई है। फिल्म के फस्ट हॉफ तक सब सही चल रहा था लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बलदेव प्रताप सिंह आयुष को एक जगह का लीडर बना देते हैं। ये बात विवान को बिल्कुल भी पंसद नहीं आती है और वो आयुष को मारने का प्लान बनाते हुए उसके पास जाता है लेकिन क्या वो उसे मार पाता है या नहीं। इसका पता लगाने के लिए आपको थियेटर में फिल्म देखने जाना ही पड़ेगा।


एक्टिंग

बेटों से परेशना वाले पिता के रोल में संजय दत्त दिखाए गए हैं जो बेहद दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। अली फजल ने भी अपने रोल  को बखूबी निभाया है। वहीं, सत्यजीत दुबे एक बिगड़ौल बेटे के रोल में बहुत ही शानदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ ने अपनी एक्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मनीषा भी अपने रोल में फिट बैठती नजर आ रही हैं।

निर्देशन

फिल्म का निर्देशन बहुत ही शानदार है। हर एक सीन को  देव कट्टा  ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है। फर्स्ट ऑफ के मुकाबले फिल्म में सेकेंड ऑफ में ज्यादा तड़का पेश किया गया है।

Web Title: prassthanam movie review in hindi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे