कर्नाटक हिंसा पर बॉलीवुड स्टार का फूटा गुस्सा, लिखा-मैं इस धार्मिक कट्टरता की...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 13, 2020 08:31 AM2020-08-13T08:31:39+5:302020-08-13T08:31:39+5:30

प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं।

prakash raj reaction on bengaluru violence | कर्नाटक हिंसा पर बॉलीवुड स्टार का फूटा गुस्सा, लिखा-मैं इस धार्मिक कट्टरता की...

कर्नाटक हिंसा पर बॉलीवुड स्टार का फूटा गुस्सा, लिखा-मैं इस धार्मिक कट्टरता की...

Highlightsउपद्रवियों ने बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाने के आसपास जमकर हंगामा किया।हिंसा पर प्रकाश राज ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है

कर्नाटक की राजधानी का पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र बुधवार को किसी युद्ध क्षेत्र जैसा दिखाई पड़ा। कांग्रेस विधायक के एक रिश्तेदार द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ‘सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील’ एक पोस्ट लिखे जाने के बाद उग्र भीड़ ने जमकर बवाल काटा और वाहनों को आग लगा दी जिसके बाद इलाका लड़ाई क्षेत्र जैसा दिख रहा है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की सुनसान पड़ी सड़कों पर जले हुए वाहन, टूटी हुई खिड़कियों के शीशे, ईंटें और पत्थर बिखरे पड़े हैं। मंगलवार की रात से बुधवार तड़के तक चली आगजनी और हिंसा की घटनाओं में 50 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 इस घटना के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।  प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं। हाल ही में प्रकाश ने काफी प्रवासी मजदूरों की मदद भी की थी

बंगलूरू हिंसा पर ट्वीट करते हुए प्रकाश राज ने लिखा, बंगलूरू में हुई घटना बर्बरता है और कुछ नहीं। मैं इस धार्मिक कट्टरता की कड़ी निंदा करता हूं। इसे उकसाने वालों और जिन गुंडों ने कानून को हाथ में लिया है, उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए। एक समाज के तौर पर हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं।'


जीशान अय्यूब ने अपने ट्वीट में लिखा, ' बेंगलुरू में हुए दंगे की खबर मिली। पूरा देश जाहिलों से भर गया है क्या? फिर एक बार दंगाई धर्म के ठेकेदार बने। मैं नहीं जानता कि फेसबुक पर क्या पोस्ट थी और न ही जानना चाहता हूं। यह सीधे तौर पर गलत है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।'



भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील’ एक पोस्ट लिखे जाने के बाद एक वर्ग के लोग भड़क उठे जिसके बाद विधायक की संपत्ति और उनके परिवार को निशाना बनाया गया।

Web Title: prakash raj reaction on bengaluru violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे