आदिपुरुष के प्री रिलीज इवेंट से पहले प्रभास पहुंचे तिरुमाला मंदिर, पूजा-अर्चना कर टेका माथा
By अंजली चौहान | Published: June 6, 2023 12:32 PM2023-06-06T12:32:15+5:302023-06-06T12:34:36+5:30
फिल्म आदिपुरुष का 6 जून को प्री रिलीज इवेंट होगा। इसके आयोजन से पहले प्रभास ने तिरुमाला मंदिर के दर्शन किए हैं।

photo credit: twitter
पॉपुलर स्टार प्रभास की आगामी फिल्म आदिपुरुष इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है। फिल्म का पहला ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है फैन्स प्रभास और कृति को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच, साउथ सुपरस्टार प्रभास तिरुमाला मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। प्रभास मंगलवार तड़के भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे। एक्टर ने मंदिर जाने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कि जिसे फैन्स का खूब सारा प्यार मिल रहा है।
तिरुमाला मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक्टर के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस भी उनके साथ है। प्रभास और उनकी टीम ने भगवान का आशीर्वाद लिया और फैन्स का अभिवादन भी किया।
Our #Prabhas took part in Suprabhatha Seva Of Sri Venkateswara Swamy at Tirumala early this morning, ahead of #AdipurushPreReleaseEvent.#Adipurushpic.twitter.com/RE82DomNOr
— Prabhas (@PrabhasRaju) June 6, 2023
इस दौरान एक्टर ने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था और साथ में धोती। मंदिर में प्रवेश के दौरान उन्होंने लाल रंग की चुनरी भी ओढ़ी थी और भगवान की भक्ति में रमे हुए नजर आ रहे थे।
दरअसल, आज आदिपुरुष का प्री रिलीज इवेंट होने वाला है जिसके लिए फिल्म निर्माताओं ने जबरदस्त तैयारी कर रखी है। इवेंट से पहले प्रभास के मंदिर पहुंचने के बाद फैन्स ने उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स किए हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं।
क्या है आदिपुरुष की कहानी?
ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष रामायण पर आधारित है। यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जिसे लेकर मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदे हैं। फिल्म में प्रभाव राम का किरदार निभा रहे हैं वहीं कृति सनोन माता सीता के रूप में नजर आएंगी।
आदिपुरुष को 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आदिपुरुष में ओम ने पहली बार प्रभास काम करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म 500 करोड़ के बजट से बनाई गई है जिसे पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रावण के किरदार में सैफ अली खान प्रभास के सामने खड़े हैं।