सुपरस्टार रजनीकांत को मिली घर में बम होने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By अमित कुमार | Published: June 18, 2020 07:52 PM2020-06-18T19:52:48+5:302020-06-18T19:54:52+5:30

रजनीकांत के घर पर बम होने की अफवाह की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। गुरुवार सुबह एक्टर के घर बम होने की बात सामने आई थी।

Police search Rajinikanth residence after bomb threat call | सुपरस्टार रजनीकांत को मिली घर में बम होने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ऐसी खबर आई थी कि रजनीकांत के घर में बम है।(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरजनीकांत के पोएस गार्डन वाले घर में बम होने की खबर मिलते ही पुलिस हरक में आ गई। पुलिस और बॉम्ब स्क्वायड ने उनके पूरे घर की जांच की।इससे पहले रोहित रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया था। इसमें लिखा था कि 'रजनीकांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब कोरोना को क्वारंटीन कर दिया गया है।'

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर एक बार फिर किसी ने भद्दा मजाक किया है। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि रजनीकांत को कोरोना वायरस हो गया है। लेकिन बाद में वह बस मजाक भर निकला। अब ऐसी खबर थी कि रजनीकांत के घर में बम है। गुरुवार सुबह 10:30 बजे एक अनजान नंबर से 108 ऐम्बुलेंस कंट्रोल रूम में फोन कर इस बात की जानकारी दी गई। 

रजनीकांत के पोएस गार्डन वाले घर में बम होने की खबर मिलते ही पुलिस हरक में आ गई।  पुलिस और बॉम्ब स्क्वायड ने उनके पूरे घर की जांच की। जहां ऐसा कुछ नहीं मिला। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। यह तो साफ हो गया कि रजनीकांत को फोन पर किसी ने झूठी धमकी दी थी। सिनेमा से जुड़े लोगों को इस तरह की फर्जी फोन कॉल आते रहते हैं।

इससे पहले फैली थी कोरोना होने की अफवाह

रोहित रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया था। इसमें लिखा था कि 'रजनीकांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब कोरोना को क्वारंटीन कर दिया गया है।' इसके साथ ही रोहित ने कैप्शन में लिखा,'आइए, कोरोना की ऐसी की तैसी कर दें। जब काम पर लौटें तो सुरक्षित रहें। अपने मास्क पहनकर रखिए और दिन में कई बार जितना संभव हो सके उतनी बार हाथ धोते रहें। वायरस हम पर तब तक हमला नहीं कर सकता, जब तक हम करने नहीं देंगे।'

रोहित पर बरस पड़े फैंस

इस जोक को लिखने के बाद रजनीकांत के फैंस रोहित पर बरस पड़े और उनकी क्लास लगा दी। किसी ने लिखा शर्म करो रोहित तो कोई बोला ये मजाक बहुत भद्दा है। वहीं एक फैन ने लिखा कि हमारे यहां रजनीकांत की पूजा की जाती है। और वो रजनीकांत को कोरोना होने की बात सोच भी नहीं सकते।
 

Web Title: Police search Rajinikanth residence after bomb threat call

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे