'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई, 2019 की है सबसे कंट्रोवर्सियल मूवी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 22, 2019 08:27 AM2019-05-22T08:27:09+5:302019-05-22T08:40:37+5:30

लंबे वक्त तक चले विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है

pm narendra modi biopic first day box office collection | 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई, 2019 की है सबसे कंट्रोवर्सियल मूवी

'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई, 2019 की है सबसे कंट्रोवर्सियल मूवी

Highlights प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहले दिन 1 करोड़ के आस पास की कराई कर सकती हैअगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीतती है तो फिल्म के कलेक्शन को भी लाभ होगा

पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरा ट्रेलर सोमवार 21 मई को पर्दे पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के हर के पल को समाहित किया गया है। ये फिल्म 24 मई को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में विवेक ओबेरॉय स्टारर ये फिल्म विवादों में घिरी है और इसके कलेक्शन की चर्चा भी होने लगी है।

फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन इस पर लगे कई आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने इसे चुनाव खत्म होने तक के लिए बैन कर दिया था। जिसके बाद से फिल्म लगातार विवादों में घिरी है। फिल्म आगे बढ़ाए जाने से इसके कलेक्शन पर भी प्रभाव पड़ा है।

ऐसे में  पहले दिन की कमाई के अनुमान की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय है कि फिल्म पहले दिन 1 करोड़ 80 लाख रुपये का बिजनेस करेगी। वहीं, फिल्म के बजट की बात की जाए तो फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है। और इसे प्रॉफिट निकालने के लिए 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करना होगा।


कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी चुनावों में जीतती है तो ऐसा मुमकिन हो पाएगा। सुपर सिनेमा ने फिल्म की पहले दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से साझा किए हैं। देखना होगा कि फिल्म का वास्तविक बिजनेस कितना रहता है।

Web Title: pm narendra modi biopic first day box office collection

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे