पीएम मोदी ने बॉलीवुड सेलेब्स से की खास अपील, स्टार्स ने अपने ही अंदाज में दिया जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 26, 2019 01:02 PM2019-03-26T13:02:08+5:302019-03-26T13:02:08+5:30

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए आएं, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड से जुड़ी जानी मानी हस्तियों से अपील की है

pm modi twitter celeb help to inspire people to vote | पीएम मोदी ने बॉलीवुड सेलेब्स से की खास अपील, स्टार्स ने अपने ही अंदाज में दिया जवाब

पीएम मोदी ने बॉलीवुड सेलेब्स से की खास अपील, स्टार्स ने अपने ही अंदाज में दिया जवाब

लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए आएं, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड  से जुड़ी जानी मानी हस्तियों से अपील की है कि वे लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। 

पीएम मोदी की इस अपील को बॉलीवुड सेलेब्स ने स्वीकार भी किया है। पीएम के द्वारा टैग किए हर एक सितारे ने इसका जवाब दे दिया है।

शेखर कपूर ने पीएम ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि भारत के संविधान ने भारत के प्रत्येक नागरिक को मताधिकार प्रदान किया है।


अनुपम खेर ने भी लिखा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भाव से आप देश के लिए काम करते हैं, उसके लिए धन्यवाद. हां, हम अपने मतदान से वह सरकार चुनते हैं जिसकी हमें जरूरत है और हम जिसके लायक हैं, तो मेरे भारतीय साथियों। हमारे लोकतंत्र के झंडे को फहराने के लिए कृपया आगामी चुनावों में मतदान करें।


अभिनेता आर माधवन ने लिखा है कि सर, देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आपके अविश्वसनीय जुनून को मेरा पूरा समर्थन है और आपके इस प्रयास में सहयोग करना मेरे लिए सिर्फ सम्मान और विशेषाधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है, मुझे व्यक्तिगत रूप से याद दिलाने के लिए धन्यवाद।


लोकसभा चुनाव इस साल अप्रैल और मई में होने जा रहे हैं। चुनाव 7 चरणों में होने जा रहे हैं। वोटों की गिनती 23 मई को  होगी। 
 

Web Title: pm modi twitter celeb help to inspire people to vote