पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन पर किया फोन, अमित शाह ने कहा-आपने दुनिया भर में मिठास भरी है...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 28, 2020 01:19 PM2020-09-28T13:19:09+5:302020-09-28T13:19:09+5:30

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने पांच दशक से भी अधिक समय तक फिल्मों में पार्श्वगायन की दुनिया पर राज किया। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में गीत गाए हैं

pm-modi-calls-lata-mangeshkar-on-birthday | पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन पर किया फोन, अमित शाह ने कहा-आपने दुनिया भर में मिठास भरी है...

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन पर किया फोन, अमित शाह ने कहा-आपने दुनिया भर में मिठास भरी है...

Highlightsलता मंगेशकर का आज 91वां जन्मदिन हैलता जी को हर कोई जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है

स्वर कोकिला लता मंगेशकर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में अपनी नायाब गायकी के लिए फैंस के दिनों पर राज करती हैं। ये हर कोई जानता है कि लता मंगेशकर देश के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। 28 सितंबर, 2020 को लता मंगेशकर 91 साल की होने जा रही हैं। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर में हुआ था। लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट थे।लता मंगेशकर का जन्म के वक्त नाम 'हेमा' रखा गया था, लेकिन कुछ साल बाद अपने थिएटर के एक पात्र 'लतिका' के नाम पर, दीनानाथ जी ने उनका नाम 'लता' रखा था। 

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से फोन पर बात कर उन्हें 91वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय लता दीदी से बात की और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लता दीदी पूरे देश में घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम है। हमेशा ही उनका दुलार और आशीर्वाद मिला जिससे मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं।


लता मंगेशकर को अमित शाह ने भी शुभकामनाएं दी हैं। अमित शान ने लिखा है कि स्वर, संस्कार और सादगी की अद्भुत संगम आदरणीय 
@mangeshkarlata दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। आपने संगीत की उच्चतम परंपराओं एवं मूल्यों को स्थापित कर अपनी मधुर वाणी से दुनिया भर में मिठास भरी है। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हो ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं।

लताजी को  पद्म भूषण (1969),  दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी नवाजा जा चुका है। साल  2001 स्वर सम्राज्ञी 'लता मंगेशकर को  'भारत रत्न' से भी नवाजा जा चुका है।
 

Web Title: pm-modi-calls-lata-mangeshkar-on-birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे