अटल बिहारी वाजपेयी की याद में डूबे पवन सिंह, गाया आंखें नम करने वाला गाना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 21, 2018 04:13 PM2018-08-21T16:13:13+5:302018-08-21T16:29:39+5:30

भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह ने दिवंगत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी है

pawan Singh, singing in the memory of Atal Bihari Vajpayee | अटल बिहारी वाजपेयी की याद में डूबे पवन सिंह, गाया आंखें नम करने वाला गाना

अटल बिहारी वाजपेयी की याद में डूबे पवन सिंह, गाया आंखें नम करने वाला गाना

 भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह ने दिवंगत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी है। उन्होंने अटल बिहारी वाजयेपी को एक खूबसूरत गाना गाकर याद किया है। पवन का ये पूरा गाना अटल जी की याद में है।

 जिसमें वह भगवान से अटल जी को वापस देने की फरियाद करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। "कुछ दिन रखने अपने धाम में लौटा देना ए मेरे राम" गाने ये बोल अटल जी को वापस पाने की चाह को पेश करता नजर आ रहा है। इस गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है। ये गाना 20 अगस्त को पेश किया गया है।

 वहीं,  अब तक 2,103,272 व्यूज इस गाने पर आ चुके हैं। अटल जी और पवन सिंह दोनों के ही फैंस इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं, गाना इतना सैंटी है कि अटल की के चाहने वालों की आंखों में इसको सुनकर आंसू आ जाएंगे।

अटल जी का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को शाम हुआ।  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में   निधन हुा। एम्स द्वारा जारी की गयी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को शाम 5.05 बजे वाजपेयी ने आखिरी साँस ली थी। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 36 घण्टों में उनकी तबीयत में तेजी से गिरावट आयी थी। 

अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। उन्हें किडनी इंफेक्शन और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत थी। अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर 1924 में ग्वालियर में जन्म हुआ था। वो छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ गये थे। 1942 के भारत छोड़ो आंदलोन में शामिल हुए। 1939 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गये। अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 1957 में भारतीय संसद में पहुँचे। वो नौ बार लोक सांसद और दो बार राज्य सभा सांसद रहे। 

अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वाजपेयी पहली बार 1996 में महज 13 दिन के लिए देश के पीएम बने। दूसरी बार 1998 में वो 13 महीनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे। तीसरी बार वो 1999 में देश के प्रधानमंत्री बने और पाँच साल का कार्यकाल पूरा किया। इस तरह अटल बिहारी वाजपेयी पहले गैर-कांग्रेसी पीएम बन गये जिसने पाँच साल का कार्यकाल पूरा किया।

Web Title: pawan Singh, singing in the memory of Atal Bihari Vajpayee

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे