'पठान' की बॉक्स ऑफिस पर धूम के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- बॉयकॉट कल्चर से माहौल खराब होता है, दी ये नसीहत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2023 03:40 PM2023-01-28T15:40:19+5:302023-01-28T15:45:17+5:30
केंद्रीय मंत्री ने ‘बहिष्कार संस्कृति’ की निंदा की और कहा कि ऐसे समय में ऐसी घटनाएं माहौल को खराब करती हैं, जब भारत एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाने को उत्सुक है।

'पठान' की बॉक्स ऑफिस पर धूम के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- बॉयकॉट कल्चर से माहौल खराब होता है, दी ये नसीहत
मुंबईः शाहरुख खान अभिनीत पठान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट को लेकर चले अभियान के बावजूद पठान ने महज तीन दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है। इस बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बॉयकॉट कल्चर ( बहिष्कार संस्कृति) को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा कि इससे माहौल खराब होता है। केंद्रीय मंत्री ने ‘बहिष्कार संस्कृति’ की निंदा की और कहा कि ऐसे समय में ऐसी घटनाएं माहौल को खराब करती हैं, जब भारत एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाने को उत्सुक है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर किसी को किसी फिल्म से कोई दिक्कत है तो उसे संबंधित सरकारी विभाग से बात करनी चाहिए जो मुद्दे को फिल्म निर्माताओं के साथ उठा सकता है। विभिन्न समूहों द्वारा फिल्मों के बहिष्कार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब भारत एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाने को उत्सुक है, ऐसे समय में जब भारतीय फिल्में दुनिया के हर कोने में धूम मचा रही हैं, इस तरह की बातें माहौल को खराब करती हैं।’’
मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब बुधवार को रिलीज हुई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ को उसके एक गाने को लेकर बहिष्कार का आह्वान किया जा रहा है। इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार की ‘‘सम्राट पृथ्वीराज’’, आमिर खान की ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ और दीपिका पादुकोण की ‘‘पद्मावत’’ को बॉयकॉट के आह्वान का सामना करना पड़ा था।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘‘यदि किसी को (फिल्म को लेकर) कोई दिक्कत है, तो उन्हें संबंधित विभाग से बात करनी चाहिए, जो इसे निर्माता और निर्देशक के समक्ष उठाएगा। ‘हालांकि कभी-कभी माहौल खराब करने के लिए कुछ लोग पूरी तरह जानने से पहले ही उस पर टिप्पणी कर देते हैं। इससे दिक्कत होती है। ऐसा नहीं होना चाहिए।’’
गौरतलब है कि शाहरुख खान की पठान को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है जिसे यशराज के बैनर तले निर्मित किया गया है। YRF स्पाई यूनिवर्स पर आधारित इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं। यह एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर के बाद स्पाई यूनिवर्स में चौथी किस्त है। यह यशराज फिल्म्स की सबसे महंगी परियोजना है। यह फिल्म वाईआरएफ की पहली डॉल्बी सिनेमा रिलीज है और पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसे पूरी तरह से आईमैक्स कैमरों के साथ शूट किया गया है।
पठान ने तीन दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया
आंकड़ों के मुताबिक, पठान ने तीन दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं भारत में 160 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है। तरण आदर्श के मुताबिक, चौथे दिन यानी शनिवार को पठान 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। वहीं पांचवें दिन 250 करोड़ के आंकड़ें तक पहुंच जाएगी। पठान ने शुक्रवार को 38 करोड़ का कलेक्शन किया।
भाषा इनपुट के साथ