जया बच्चन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री से नाम बनाने वाले लोग इसे गटर बुला रहे, मैं इससे हूं असहमत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 15, 2020 10:46 AM2020-09-15T10:46:39+5:302020-09-15T11:28:21+5:30

राज्यसभा सांसद जया बच्चन में फिल्म इंडस्ट्री की छवि खराब करने पर सांसद रवि किशन पर निशाना साधा।

/parliament-monsoon-session-second-day-rajya-sabha | जया बच्चन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री से नाम बनाने वाले लोग इसे गटर बुला रहे, मैं इससे हूं असहमत

जया बच्चन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री से नाम बनाने वाले लोग इसे गटर बुला रहे, मैं इससे हूं असहमत

Highlightsबीजेपी सांसद रवि किशन पर अभिनेत्री जया बच्चन का बड़ा हमलाजया ने बिना नाम लिए कहा कि चंद लोगों को इंडस्ट्री को बदनाम नहीं किया जा सकता है

संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। कोरोना संकट के दौर में हो रहे संसद के सत्र में आज पहले राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। ऐसे में राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने 'फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कथित साजिश' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।

वहीं, सपा सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस जगत को बदनाम करने की साजिश हो रही है और को सरकार हमारे समर्थन में आना चाहिए। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें।

 जया बच्चन ने कहा कि मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, 'जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।' गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए।

रवि किशन ने यह की थी मांग

बीजेपी सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने पड़ोसी देशों से ड्रग की तस्करी और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों द्वारा इसके सेवन के संबंध में NCB द्वारा की जा रही जांच का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया था और दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और NCB इसकी जांच कर रही है। गोरखपुर से बीजेपी सांसद ने कहा, 'मेरी मांग है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और चीन तथा पाकिस्तान की साजिश पर रोक लगाई जाए।'

Web Title: /parliament-monsoon-session-second-day-rajya-sabha

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे