'आप' सांसद राघव चड्ढा के साथ रिश्ते की अफवाहों के बीच मनीष मल्होत्रा से मिलने पहुँचीं परिणीति चोपड़ा, फैन्स ने शादी के जोड़े को लेकर कही ये बात
By अंजली चौहान | Published: March 27, 2023 12:28 PM2023-03-27T12:28:29+5:302023-03-27T12:51:57+5:30
परिणीति और चड्ढा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब ये अफवाह तेज हो गई है कि क्या दोनों जल्द शादी करने वाले हैं?

photo credit: इंस्टाग्राम
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा इन दिनों लाइमलाइट में छाये हुए हैं। दोनों को एक साथ लंच और डिनर के लिए जाते हुए देखे जाने के बाद से ही ये अफवाह तेज हो गई है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
परिणीति और चड्ढा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब ये अफवाह तेज हो गई है कि क्या दोनों जल्द शादी करने वाले हैं? इस बीच परिणीति चोपड़ा को मशहूर डिजाइन मनीष मल्होत्रा के घर जाते हुए देखा गया।
दरअसल, रविवार, 26 मार्च को एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा से मिलने पहुंचीं जिसके बाद उनकी वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आने के बाद से फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इसलिए परिणीति शादी को जोड़ा लेने पहुंचीं हैं।
डेट की खबरों के बीच परिणीति के डिजाइनर के घर जाने से फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई है। फैन्स लगातार एक्ट्रेस से सवाल कर रहे हैं कि वह कब और किस दिन राघव चड्ढा के साथ शादी करने वाली हैं।
डिजाइनर के घर जाते हुए कैमरे में कैद हुईं एक्ट्रेस
वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति ने राघव चड्ढा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। अभी तक एक्ट्रेस की ओर से इस मुद्दे पर कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन इन दिनों जिस तरह परिणीति आप सांसद के साथ देखी गई ये कायस तेज हैं कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।
इस बीच एक्ट्रेस को मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट किया गया। पैपराजी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा से मिलने के लिए अपनी कार से उतरते हुए देखा गया।
इस दौरान परिणीति ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। इस बॉडीकॉन ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक हील्स और ग्रीन बैग लिया था। एक्ट्रेस का लुक काफी शानदार था।
फैन्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
परिणीति चोपड़ा का नया वीडियो सामने आने के बाद से फैन्स ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा राघव कहां है परिणीति? एक अन्य ने कमेंट करते हुए आशंका जताई कि कहीं आपका शादी का लहंगा भी तो पिंक कलर का नहीं होगा। इसके अलावा कई फैन्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।