रामचंद्र गुहा ने गुजरात को बताया सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा राज्य, तो परेश रावल ने दिया जवाब- उन्हें किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 12, 2020 08:11 AM2020-06-12T08:11:13+5:302020-06-12T08:11:13+5:30

बता दें कि रामचंद्र गुहा के इस ट्वीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा था कि पहले अंग्रेजों ने हमें बांटा और हम पर राज किया, अब अब एलीट ग्रुप के लोग भारतीयों को बांटना चाहते हैं।

paresh rawal slams ramachandra guha for his gujarat vs bengal comparison | रामचंद्र गुहा ने गुजरात को बताया सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा राज्य, तो परेश रावल ने दिया जवाब- उन्हें किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है

परेश रावल ने राम चंद्र गुहा पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsपरेश रावल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।परेश हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं

इतिहासकार रामचंद्र गुहा अक्सर अपने बयानों आदि के लिए सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में रामचंद्र का एक ट्वीट छाया हुआ है। उन्होंने ब्रिटिश लेखक के हवाले से गुजरात को लेकर ट्वीट किया है कि गुजरात सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। गुहा की ये बात बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल को पसंद नहीं और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है जैसे गुहा को किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है।

परेश रावल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। परेश हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। परेश अपने ही अंदाज में सभी को जवाब देते हैं। एक्टर बीजेपी की तरफ से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

हाल ही में गुहा ने ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रेट द्वारा 1939 में लिखी बात को ट्विटर पर शेयर किया था। फिलिप ने लिखा था- गुजरात आर्थिक तौर पर बहुत आगे है मगर सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। बंगाल में इससे उलट है। वह आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है, लेकिन सांस्कृतिक तौर पर बहुत आगे है।

इसके बाद परेश रावल ने रामचंद्र गुहा को जवाब देते हुए लिखा, 'इतिहास की पुस्तकों को विकृत करने के बाद, गुटलेस गुहा गुजराती/बंगाली का एक नया राग छेड़ते हैं! ऐसा लगता है जैसे उन्हें किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है...!'


हालाकि इसके बाद सोशल मीडिया पर गर्म होते माहौल को देख गुहा ने लिखा, 'मैंने वह कोट सिर्फ इसलिए शेयर किया, क्योंकि अध्ययन के दौरान वह मुझे पसंद आया। इसके बाद गुहा ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि वैधानिक चेतावनी, जब मैं कुछ पोस्ट करता हूं तो वह मेरी रिसर्च का हिस्सा होता है। मैं उन्हें पोस्ट करता हूं, क्योंकि वह मुझे किसी ना किसी तरह से अच्छे लगते हैं।

Web Title: paresh rawal slams ramachandra guha for his gujarat vs bengal comparison

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे