बर्थडे स्पेशल: कभी बैंक में काम करते थे परेश रावल, जानें निजी जिंदगी से लेकर फिल्मी दुनिया तक का सफर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 30, 2019 07:37 AM2019-05-30T07:37:41+5:302019-05-30T07:37:41+5:30

परेश रावल का जन्‍म 30 मई 1950 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था। एक्टर ने मुंबई में ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी।

paresh rawal birthday special life facts | बर्थडे स्पेशल: कभी बैंक में काम करते थे परेश रावल, जानें निजी जिंदगी से लेकर फिल्मी दुनिया तक का सफर

बर्थडे स्पेशल: कभी बैंक में काम करते थे परेश रावल, जानें निजी जिंदगी से लेकर फिल्मी दुनिया तक का सफर

बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक परेश रावल का आ‍ज जन्‍मदिन है। उन्‍होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी की बदौलत बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआती दौर में एक विलेन के रूप में खुद को स्‍थापित करने के बाद उन्‍होंने कॉमेडी की ओर रुख किया। परेश ने अपने अब तक के करियर में हर तरह के रोल को पर्दे पर प्ले किया है।

-परेश रावल का जन्‍म 30 मई 1950 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था। एक्टर ने मुंबई में ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी। साल 1985 में परेश ने बॉलीवुड में फिल्‍म 'अर्जुन' से डेब्‍यू किया था। साल 1986 की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'नाम' से शोहरत हासिल की थी।

-परेश रावल ने मिस इंडिया (1979) स्‍वरूप संपत से शादी की है।साल 1975 में पहली बार परेश रावल ने स्‍वरूप संपत को एक कार्यक्रम में देखा था। वहीं, देखते ही उनसे शादी करने का मन परेश   बना लिया था।

-फैंस को शायद ही पता है कि परेश मुंबई में गुजरात से इंजीयरिंग पढ़ने के लिए गए थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह एक्टर बन गए।

-कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि परेश ने कुछ समय बैंक ऑफ बड़ौदा में काम किया था, इसके बाद उनको इस बात का ए‍हसास हुआ कि उनके अंदर अभिनय की क्षमता है और वे इस क्षेत्र में आ गये

-परेश रावल को दो बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है. साल 2014 में उन्‍हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से नवाजा गया है

-परेश रावल ने अंदाज अपना अपना (1994), हेरा फेरी (2000), नायक (2001), हंगामा (2003), हलचल (2004), दीवाने हुए पागल (2005), गरम मसाला (2005), फिर हेरा फेरी (2006), गोलमाल : फन अनलिमिटेड (2006), भागम भाग (2006), भूल भूलैय्या (2007), वेलकम (2007), ओएमजी- ओ माई गॉड (2012), वेलकम बैक (2015) और टाइगर जिंदा है (2017) जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं

Web Title: paresh rawal birthday special life facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे