पाकिस्तान प्लेन क्रैश दुर्घटना में टॉप मॉडल जारा आबिद की मौत!, सोशल मीडिया पर लगी मुहर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 23, 2020 12:04 PM2020-05-23T12:04:48+5:302020-05-23T12:04:48+5:30

दुर्घटना के बाद खबर आ रही है कि पाकिस्तानी मॉडल ज़ारा आबिद की भी इस प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ज़ारा आबिद को बचा लिया गया है।

Pakistani model Zara Abid feared dead in PIA plane crash | पाकिस्तान प्लेन क्रैश दुर्घटना में टॉप मॉडल जारा आबिद की मौत!, सोशल मीडिया पर लगी मुहर

पाकिस्तान प्लेन क्रैश दुर्घटना में टॉप मॉडल जारा आबिद की मौत! (ट्विटर फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के कई पत्रकारों ने ट्वीट करके इस बात पर मुहर लगाई है कि मॉडल का निधन प्लेन क्रैश से हो गया हैजारा के परिवार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार (22 मई) को कराची जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग ही बच पाए। AFP न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है। विमान में 99 लोग सवार थे। हादसे के बाद खबर आई थी कि 66 लोगों की मौत हुई है लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़कर 97 हो गया। विमान संख्या पीके-8303 लाहौर से आ रही थी और विमान कराची उतरने ही वाला था कि एक मिनट पहले मालिर में मॉडल कालोनी के निकट जिन्ना गार्डन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

इस दुर्घटना के बाद खबर आ रही है कि पाकिस्तानी मॉडल ज़ारा आबिद की भी इस प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ज़ारा आबिद को बचा लिया गया है।

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने ट्वीट करके इस बात पर मुहर लगाई है कि मॉडल का निधन प्लेन क्रैश से हो गया है। इसके बाद से लगाकार लोग इस पर ट्वीट करके इमोशनल नजर आ रहे हैं। हालांकि जारा के परिवार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


वहीं, ज़ारा के कई दोस्तों ने इस बात की जानकारी दी है कि वो उस फ्लाइट में थीं, जो कराची में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। खबरें यह भी आ रही हैं कि विमान में सवार कुछ ही लोग बच पाए हैं और अधिकतर यात्रियों की मौत हो गई है।

वहीं, पाकिस्तानी न्यूज चैनल Geo TV के अनुसार, जारा इस फ्लाइट में यात्रा कर रही थीं और इस फ्लाइट में सवार कर रहे सिर्फ तीन यात्रियों को बचाया गया है।  रिपोर्ट के अनुसार, बचने वाले तीन लोगों में मॉडल का नाम शामिल है कि नहीं पता नहीं है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लगातार मॉडल की मौत को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं। 

Web Title: Pakistani model Zara Abid feared dead in PIA plane crash

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे