कमल हासन का पीएम नरेंद्र मोदी के नाम खुला खत, लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुए कही यह बात

By भाषा | Published: April 6, 2020 08:11 PM2020-04-06T20:11:02+5:302020-04-06T20:11:20+5:30

कमल हासन ने सोमवार को भाजपा नीत सरकार की कड़ी आलोचना की। हासन ने कहा “नोटबंदी के समय की गई गलती दोहराई जा रही है, अलबत्ता इस बार तो वह बड़े स्तर पर की जा रही है।”

Open letter from Kamal Haasan to Prime Minister Narendra Modi goes viral | कमल हासन का पीएम नरेंद्र मोदी के नाम खुला खत, लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुए कही यह बात

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsप्रधानमंत्री को लिखे एक खुले पत्र में हासन ने कहा कि लॉकडाउन के लिए सही योजना नहीं बनाई गयी । मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कोविड-19 के कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 490 हो गई है।

कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के प्रयासों को लेकर असहमति जताते हुए मक्कल नीधि मइयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने सोमवार को भाजपा नीत सरकार की कड़ी आलोचना की। हासन ने कहा “नोटबंदी के समय की गई गलती दोहराई जा रही है, अलबत्ता इस बार तो वह बड़े स्तर पर की जा रही है।”

प्रधानमंत्री को लिखे एक खुले पत्र में हासन ने कहा कि लॉकडाउन के लिए सही योजना नहीं बनाई गयी । हासन ने मध्यम वर्ग और संपन्न लोगों की तरफ संकेत करते हुए कहा कि केंद्र को “बालकनी सरकार” की तरह काम नहीं करना चाहिए। हासन ने कड़े शब्दों में लिखे गए अपने पत्र में कहा, “नोटबंदी से जहां गरीबों की बचत और आजीविका बर्बाद हो गई, उसी प्रकार गलत योजना के तहत किए गए लॉकडाउन के कारण हमें जीवन और आजीविका दोनों का नुकसान झेलना पड़ सकता है।” 

बता दें कि मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कोविड-19 के कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 490 हो गई है। स्थानीय निकाय ने यह जानकारी दी। सोमवार को ही, कोरोना वायरस का उपचार करा रहे चार लोगों की मौत हो गई। इन चार लोगों की मौत के साथ ही राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है।

Web Title: Open letter from Kamal Haasan to Prime Minister Narendra Modi goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे