भूख-प्यास से बेहाल महिला की स्टेशन पर हुई मौत, तो डायरेक्टर ने कहा-अभी भी पीएम केयर फंड के साथ क्या हो रहा है इसकी चिंता नहीं है...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 28, 2020 07:39 AM2020-05-28T07:39:50+5:302020-05-28T07:39:50+5:30

भीषण गर्मी और भूख से बेहाल होकर बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने दम तोड़ दिया, इस झकझोर देने वाली खबर पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने ट्वीट किया है

onir twitter reaction on woman dies at mujaffarpur station due to hunger | भूख-प्यास से बेहाल महिला की स्टेशन पर हुई मौत, तो डायरेक्टर ने कहा-अभी भी पीएम केयर फंड के साथ क्या हो रहा है इसकी चिंता नहीं है...

बॉलीवुड डायरेक्टर का फूटा गुस्सा (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना के कहर के बीच देश के हालत बद से बदतर होती जा रहे हैंकई मजदूर पैदल ही घर को निकल गए हैं

कोरोना के कहर के बीच देश के हालत बद से बदतर होती जा रहे हैं। ऐसे में कई मजदूर पैदल ही घर को निकल गए हैं। इसके बावजूद भूखे-प्यासे सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर का सफर तय कर रहे हैं। इसी बीच गर्मी का कहर भी जारी हो गया है। इसी बीच एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हुआ है।यह वीडियो एक रेलवे स्टेशन का है, जहां एक बच्चा फर्श पर लेटी अपनी मां से खेल रहा है। उसे जगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे नहीं पता की उसकी मां अब हमेशा के लिए सो चुकी है।

इस घटना की हिला देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं।  इस खबर पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

ओनिर (Onir) ने ट्वीट किया:  "शर्म करो. इसी तरह हम प्रवासियों से व्यवहार करते हैं, और लोगों को अभी भी पीएम केयर फंड के साथ क्या हो रहा है इसकी चिंता नहीं है। कृपया इसका उपयोग जीवन को बचाने के लिए करें। बच्चा स्टेशन पर अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश कर रहा है। ओनिर ने इस तरह झकझोर देने वाली इस खबर पर यह रिएक्शन दिया है। ट्विटर यूजर्स उनके ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।


सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी हुई है और उसे एक कपड़े से ढका गया है, लेकिन उसका बच्चा उसके 'कफन' से खेल रहा है और उसे हटाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जाहिर तौर पर मां उसकी बात नहीं सुन रही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि भीषण गर्मी में चार दिन से ट्रेन में भूखी महिला की मौत हो गई। मां के पति के हवाले कहा जा रहा है कि गुजरात से शुरू हुआ 4 दिन के लंबे सफर ने उसकी पत्नी की जान ले ली। उसे कटिहार जाना था। वहीं, एक मुंबई से एक दर्दनाक दास्तां सामने आई है। यहां अपने गांव जाने के लिए एक महिला चिलचिलाती धूप में घंटों खड़ी रही। इंतजार लंबा होता गया और आखिरकार कड़ी धूप से उसकी तबीयत खराब हो गई। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

 

Web Title: onir twitter reaction on woman dies at mujaffarpur station due to hunger

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे