कभी ऑस्ट्रेलिया में धोई थी गाड़ियां, आज है बॉलीवुड का चहेता एक्टर और सिंगर, जन्मदिन पर विशेष

By वैशाली कुमारी | Published: November 26, 2021 05:18 PM2021-11-26T17:18:24+5:302021-11-26T17:36:01+5:30

26 नवंबर 1988 को खन्ना में जन्मे जस्सी का असली नाम जसदीप सिंह गिल है। जस्सी आज 33 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर जानते हैं जसदीप के जस्सी बनने की कहानी।

Once the cars were washed in Australia, today is Bollywood's favorite actor and singer. birthday special | कभी ऑस्ट्रेलिया में धोई थी गाड़ियां, आज है बॉलीवुड का चहेता एक्टर और सिंगर, जन्मदिन पर विशेष

जस्सी गिल

Highlightsफिल्म पंगा में उन्होंने कंगना रनौट के पति का रोल निभाया था उन्होंने अबतक   ‘लादेन’, ‘गबरू’, ‘नखरे’, 'निकले करंट' और 'ओए होए होए' जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं

'ओहो डेडी जी दे कैश उत्थे करी जावे ऐश साडा बापू जिमीदार किथो लेके देवे कार' यही वो गाना था जिसने जस्सी गिल को गायकी में सफलता की ऊंचाइयों पर खड़ा कर दिया। अपने गायकी के सफर में उन्होंने अबतक   ‘लादेन’, ‘गबरू’, ‘नखरे’, 'निकले करंट' और 'ओए होए होए' जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं।

पंजाबी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाने की कोशिश की और फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में नजर आए। फिल्म सफल रही तो पंगा में भी काम मिला जिसमें उन्होंने कंगना के पति का रोल निभाया। 

शुरुआती संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि हिंदी क्षेत्रों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। 26 नवंबर 1988 को खन्ना में जन्मे जस्सी का असली नाम जसदीप सिंह गिल है। जस्सी आज 33 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर जानते हैं जसदीप के जस्सी बनने की कहानी और आखिर क्यों सिंगर बनने के पहले उन्हें लोगों की गाड़ियां धोनी पड़ी ? 

इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले जस्सी गिल को इस शोहरत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का उनका सफर काफी लंबा रहा। जस्सी बचपन से ही म्यूजिक के बेहद शौकीन थे। अपने इसी शौक को पूरा करते हुए उन्होंने साल 2013 में अपना पहला एल्बम बेचमैट रिलीज किया। पहले गाने से ही जस्सी सुपरस्टार बन गए। हालाकि इस म्यूजिक एल्बम को रिलीज करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे ऐसे में उन्होंने 

ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं अपनी बहन के पास गए और वहां तीन महीनों तक लोगों की गाड़िया धोईं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। म्यूजिक में कामयाब होने के बाद उन्हें पंजाबी फिल्मों में भी काम मिलने लगा, और आज जस्सी किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

Web Title: Once the cars were washed in Australia, today is Bollywood's favorite actor and singer. birthday special

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे