सुशांत सिंह के निधन पर पर्दे के पिता अनुपम खेर की आंखें हुईं नम, लिखा- आख़िर क्यों?....क्यों?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 14, 2020 03:38 PM2020-06-14T15:38:16+5:302020-06-14T15:38:16+5:30

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में आने से पहले छोटे पर्द से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सुशांत ने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के सीरियल से डेब्यू किया था

On the death of Sushant Singh, Anupam Kher, the father of the screen, got moist, wrote - Why after all? .... Why? | सुशांत सिंह के निधन पर पर्दे के पिता अनुपम खेर की आंखें हुईं नम, लिखा- आख़िर क्यों?....क्यों?

अनुपम खेर का सुशांत के निधन पर छलका दर्द (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है।34 वर्षीय अभिनेता ने साल 2013 में फिल्म काई पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है। 34 वर्षीय अभिनेता ने साल 2013 में फिल्म काई पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और आखिरी बार वह फिल्म छिछोरे में नजर आए थे, जो पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई थी।

बताया जा रहा है और सुशांत सिंह राजपूत को बांद्रा स्थित घर में लटका पाया गया। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से ही सुशांत अपने घर में अकेले रह रहे थे। ऐसे में सुशांत के निधन से हर किसी को तगड़ा झटका लगा है।

सुशांत की फिल्म एमएस धोनी में एक्टर के पिता का रोल निभाने वाले अनुपम खेर इस खबर से सदमें में डूब गए हैं। अनुपम को इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है। अनुपम ने बेहद ही इमोशनल मैसेज सुशांत के नाम लिखा है।

अनुपम ने बहुत ही दुख से भरा ट्वीट सुशांत की याद में किया है। अनुमन ने लिखा है कि मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत....आख़िर क्यों?....क्यों? । इस ट्वीट से साफ हो रहा है कि एक्टर के निधन से वह काफी सदमे में हैं।

सुशांत सिंह राजपूत का करियर

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में आने से पहले छोटे पर्द से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सुशांत ने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के सीरियल से डेब्यू किया था और एकता कपूर के सीरियर पवित्र रिश्ता से उन्हें पहचान मिली थी। इसके बाद सुशांत ने साल 2013 में फिल्म काइ पो चे से लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बटोरी थी। ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी, जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था। सुशांत इसके अलावा फिल्म सोनचिड़िया और केदारनाथ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे। उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे थी, जिसमें वह श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे।
 

 

Web Title: On the death of Sushant Singh, Anupam Kher, the father of the screen, got moist, wrote - Why after all? .... Why?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे