कंगना रनौत को संजय राउत ने बताया मेंटल, कहा- जिस थाली में खाया, उसी में थूका, PoK जाकर रहे खर्चा हम देंगे

By अमित कुमार | Published: September 4, 2020 03:52 PM2020-09-04T15:52:00+5:302020-09-04T15:52:00+5:30

मुंबई को POK बताने वाली कंगना रनौत को लेकर संजय राउत ने एक बार फिर बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि कंगना रनौत जैसा कर रही हैं, ऐसा कोई मेंटल ही कर सकता है।

No right to seek votes in Mumbai Sanjay Raut attack over Kangana comparing city to PoK | कंगना रनौत को संजय राउत ने बताया मेंटल, कहा- जिस थाली में खाया, उसी में थूका, PoK जाकर रहे खर्चा हम देंगे

कंगना रनौत पर फूटा संजय राउत का गुस्सा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसंजय राउत ने कंगना को मेंटल बताते हुए कहा कि वह पीओके चली जाएं वह अपने खर्च पर उन्हें भेज देंगे। संजय राउत ने कहा कि कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं।

कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच बहस का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक्ट्रेस के मुंबई को PoK जैसा बताने वाले बयान के बाद से इस मुद्दे ने तुल पकड़ ली है। दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है। कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि वह मुंबई वापस आ रही है किसी के बाप में दम है तो उन्हें रोक कर दिखा दे। कंगना के इस बयान के बाद अब संजय राउत ने अपनी बात रखी है। 

संजय राउत ने कंगना को मेंटल बताते हुए कहा कि वह पीओके चली जाएं वह अपने खर्च पर उन्हें भेज देंगे। संजय राउत ने कहा कि कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया है। और मुंबई पुलिस का अपमान किया है। वह अगर हिमाचल से सुरक्षा ला रही हैं तो अब यह उनकी जिम्मेदारी है। कंगना को यह सब शोभा नहीं देता। वह एक पढ़ी लिखी महिला हैं। उन्हें यह शोभा देता है। यह मेंटल केस है।

कंगना रनौत पर फूटा संजय राउत का गुस्सा

संजय राउत ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि जिस शहर में कंगना रह रही हैं, जिस शहर में आप रहते हैं। जहां कमाते हो। उस शहर और पुलिस के बारे में अनाप-शनाप बाते कर रही हैं। मुंबई पुलिस ने हमले में लोगों को बचाया। कसाब को पकड़ा, कोरोना के संकट काल में 50 से ज्यादा पुलिसवालों ने अपनी जान दी और उस मुंबई पुलिस के बारे में वह ऐसी बातें कर रही हैं।

कंगना ने कहा- किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए मैंने तय किया है कि आने वाले हफ्ते की नौ तारीख को मैं मुंबई जाऊंगी। उस समय मैं पोस्ट भी साझा करूंगी जब मुंबई एयरपोर्ट में पहुंचगीं। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।' कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Web Title: No right to seek votes in Mumbai Sanjay Raut attack over Kangana comparing city to PoK

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे